भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की मैच जिताऊ 84 रनों की पारी की पूरे क्रिकेट जगत में प्रशंसा हो रही है। दुबई में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गये सेमीफाइनल मैच में भारत चार विकेट से जीत गया जिसकी वजह से भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विश्वकप विजेता कप्तान माइकल क्लार्क ने तो कोहली को एकदिवसीय क्रिकेट का अबतक सबसे महान खिलाड़ी बता दिया है।
कोहली की हर तरफ हो रही प्रशंसा
अपनी फितरत के मुताबिक विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए संभल कर खेले। भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज-रोहित शर्मा और शुभमन गिल, बहुत जल्दी आउट हो कर पवेलियन लौट गये थे, लेकिन कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 91 रनों की अच्छी और सधी हुई साझेदारी की। इस दौरान विराट बहुत धैर्य का परिचय देते हुए एक-दो रनों से पारी को आगे बढ़ाते रहे और भारत की जीत की नींव तैयार की। उन्होंने अपनी 84 रनों की पारी में मात्र पांच बाउंड्री लगायी। कठिन परिस्थितियों में भारत की जीत पक्की करने वाले कोहली की मैच के बाद हर कोई तारीफ कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइनकल क्लार्क ने तो विराट को एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक सबसे महान बल्लेबाज बता दिया है।
दबाव में बेहतर खेलना जानते हैं कोहली
क्लार्क भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के विरोधी पार्टी के रनों का पीछा करते हुए दबाव में बड़ी पारी खेलने के कायल हैं। उन्होंने जियो हॉटस्टार पर कहा, ‘एक बार फिर से कोहली ने परिस्थियों का आकलन बड़ी चतुराई से किया। एक दक्ष खिलाड़ी जो यह जानता है कि उसकी टीम को क्या चाहिए और कैसे जीत तक टीम को ले जाना है। पाकिस्तान के साथ उनके शतक में भी हमने यही खूबियां देखी थीं।’ कोहली ने भारत के लिए चेस करते हुए कई मैच जिताये हैं। माइकल क्लार्क उनकी इस गुण की वजह से ही उन्हें एकदिवसीय क्रिकेट का सबसे बेहतर खिलाड़ी कहने में भी नहीं हिचकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस विश्व विजेता पूर्व कप्तान ने कहा, ‘विराट की किताब में हर शॉट है। चौका या छक्का लगाने के लिए उनकी क्षमता पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है। मेरी राय में वह एकदिवसीय क्रिकेट के अबतक के सबसे महान क्रिकेटर हैं। और, वह महत्वपूर्ण अवसरों पर, बेहद दबाव के क्षणों में भी, यह लगातार प्रदर्शन करते भी रहे हैं। वह जानते हैं कि क्या करना है, जब जरूरत पड़ती है वह कर के दिखाते भी हैं।’
स्टीव स्मिथ भी हुए कायल
चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने सेमीफाइनल मैच के बाद विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए उन्हें बेस्ट चेस मास्टर बताया। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कोहली के संबंध में पूछे गये एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘इसमें कोई संदेह और विवाद नहीं है कि एकदिवसीय खेल में कोहली बेस्ट चेसर हैं। उन्होंने कई बार ऐसा हमलोगों के खिलाफ किया है। खेल की चाहे जैसी परिस्थितियां हों, उसपर वह अच्छी तरह से नियंत्रण रखते हैं।’
रिकी पॉन्टिंग भी बता चुके हैं सबसे महान
विराट कोहली एकदिवसीय खेल में अब तक विरोधी टीमों की रनों का पीछा करते हुए 8000 से अधिक रन बना चुके हैं। उन्होंने एकदिवसीय मैचों में कुल 52 शतक भी लगाये हैं जिनमें से आधे से अधिक तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी यानी चेस करते हुए लगाये हैं। एक सप्ताह पहले ऑस्ट्रेलिया के एक और महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने भी बयान दिया था कि विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में अबतक के सबसे महान बल्लेबाज हैंं।