Friday, March 14, 2025

रोहित शर्मा ने टी20 से लिया है संन्यास, फिर कैसे आईसीसी ने बनाया अपनी टी20 टीम का कप्तान?

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों अपने बल्ले से रन के लिए तरस रहे हैं। रणजी ट्रॉफी के मैच खेलने उतरे तो वहां भी दोनों पारियों में बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे। उनकी मुंबई टीम जम्मू-कश्मीर जैसे कमजोर समझी जानेवाली टीम से हार गई। इन सब बुरी खबरों के बीच रोहित शर्मा के लिए एक अच्छी खबर आयी है। दरअसल आईसीसी ने अपनी टी20 टीम का कप्तान रोहित शर्मा को घोषित किया है। इस टीम में विराट कोहली नहीं हैं, लेकिन तीन अन्य भारतीय क्रिकेटर हैं जिनमें जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंडया और अर्शदीप सिंह शामिल हैं।

2024 के टी20 विश्व कप जिताने में भूमिका 

37 साल के रोहित शर्मा ने पिछले साल टी20 विश्व कप खेलने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। आखिर 11 साल बाद रोहित ने अपनी कप्तानी में 2024 में भारत को कोई आईसीसी ट्रॉफी दिलायी थी और भारत टी20 विश्व कप जीतने में कामयाब रहा था। लेकिन सवाल है कि आखिर जब रोहित ने टी20 से संन्यास ले लिया था तो फिर कैसे उन्हें आईसीसी ने अपनी टी20 टीम का कप्तान बना दिया। दरअसल पिछले सालभर के प्रदर्शन के आधार पर आईसीसी तीनों फॉर्मेट टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 के लिए अपनी टीम और उसके कप्तानों की घोषणा करती है। साल 2024 में रोहित शर्मा का टी20 में शानदार प्रदर्शन रहा था जिसने भारत को टी20 विश्वकप जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी।

बेहतर रन रेट के साथ आक्रामक बल्लेबाजी

रोहित शर्मा ने 2024 में कुल 11 टी20 मैच खेले थे जिनमें 42 रन के औसत में कुल 378 रन बनाये थे। इनमें तीन अर्धशतक और एक शतक था। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 121 रन बनाये थे। वहीं विश्व कप के नॉकआउट मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में 92 रन बनाये थे। रोहित का स्ट्राइक रेट इस दौरान 160 का था। हिटमैन के नाम से विख्यात मुंबई के यह विस्फोटक बल्लेबाज अब कभी टी20 मैचों में नहीं दिखेगा। बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कप्तान बनाया है। अगर रोहित अपना फॉर्म पाने में असफल रहते हैं और अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो यह मान लेना चाहिए कि रोहित शर्मा का चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा।

आईसीसी टी20 टीम इस तरह से हैः

रोहित शर्मा (कप्तान), ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया); फिल सॉल्ट (इंग्लैंड); बाबर आजम (पाकिस्तान); निकोलस पूरन (विकेटकीपर; वेस्टइंडीज); सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे); राशिद खान (अफगानिस्तान) और वानिंदु हसारंगा (श्रीलंका), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह (सभी भारतीय)।  (Photo Credit: X)

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here