नागपुर में भारत और इंग्लैंड के बीच एकदिसवीय मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई है जिससे भारतीय क्रिकेट फैन थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं। दरअसल इस तस्वीर में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर खुशमिजाज अंदाज में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के आने केबाद यह लग रहा है कि टीम इंडिया के अंदर अब कोई तनाव नहीं है। कप्तान और हेड कोच के रिश्ते ठीक चल रहे हैं।
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारी इंग्लैंड के साथ तीन एकदिवसीय मैच खेल कर करेगी। पहला मैच नागपुर में आज ही यानी बृहस्पतिवार को है। भारतीय मीडिया में टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद यह खबरें चल रही थीं कि कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के आपसी रिश्ते में तनाव है। ऑस्ट्रेलिया में मिली 3-1 से हार के बाद दोनों में दूरियां खींच आयी हैं। लेकिन बुधवार की रात डिनर के बाद रोहित और गंभीर होटल की लॉबी में खुशमिजाज अंदाज में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। खासकर रोहित शर्मा अपने उसी बिंदास अंदाज में बात करते हुए दिखायी दे रहे हैं जिसके लिए वह जाने जाते हैं। वहीं गंभीर रोहित की बातों का आनंद लेते हुए दिख रहे हैं। उन्हें देखकर नहीं लगता है कि उनमें आपस में कोई दूरिया हैं। दोनों के बीच कोई तनाव है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद खासकर रोहित और गंभीर के फैन ने राहत की सांस ली है। क्योंकि भारतीय टीम के अच्छा प्रदर्शन के लिए यह जरूरी है कि कप्तान और कोच में रिश्ते अच्छे रहे और ड्रेसिंग रूम से लेकर मैदान के बीच तक आपस में कोई तनाव नहीं रहे। टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारत पहला बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगा। 2023 का विश्वकप तो भारत जीत नहीं पाया था लेकिन अब भारतीय क्रिकेट फैंस की आशा है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीते। इसलिए भारतीय खिलाड़ियों पर इसका दबाव तो है। अब देखना है कि भारतीय खिलाड़ी उम्मीदों पर खरा उतरते है कि नहीं। ( Photo: X )