दंगाइयों और अपराधियों के लिए अपने सख्त रवैये के लिए पूरे भारत में परिचित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गूंज पश्चिम बंगाल में भी खूब सुनाई दे रही है। जब मुर्शिदाबाद में मुस्लिम जेहादियों ने कई इलाकों में हिंदुओं को घरों-दुकानों में लूटपाट-आगजनी की तो योगी ने कहा था कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं। इस पर बंगाल में खूब चर्चा देखने को मिली। सोशल मीडिया में योगी जैसे किसी नेता के मुख्यमंत्री होने की मांग की जाने लगी। हालांकि यह मांग कोई नया नहीं है।
योगी मॉडल ही बंगाल के बीजेपी नेता राज्य में चाहते हैं जिससे कि जेहादियों का फन कुचला जा चुके। बुधवार को मुर्शिदाबाद के समशेरगंज में वक्फ के नाम पर विरोध कर रहे जेहादियों ने जिन दो हिंदू पिता-पुत्र की हत्या कर दी थी, उनको श्रद्धांजलि देने के लिए बीजेपी ने बुधवार को हिंदू शहीद दिवस मनाया। कोलकाता समेत जिलों में अपने तरीके के इस पहले शहीद दिवस का पालन किया गया। बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी द्वारा भी बीजेपी विधायकों को साथ लेकर शहीद दिवस पालन किया गया। लेकिन इस दौरान जब मीडिया द्वारा उनसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान के बारे में पूछा गया जिसमें ममता ने कोलकाता में इमामों के सम्मेलन में वक्फ कानून का विरोध करने के लिए मुसलमानों को दिल्ली में जाकर प्रदर्शन करने को कहा है।
शुभेंदु ने ममता के बयान का उपहास उड़ाते हुए कहा कि इन लोगों को यूपी होकर जाना होगा और यूपी में योगी बाबा क्या करेंगे, यह उन्हें समझ लेना चाहिए। और अगर दिल्ली पहुंच भी गये तो वहां गृह मंत्री अमित शाह की पुलिस है।