Friday, March 14, 2025

भारत-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच को लेकर अजब-गजब के मीम्स की बाढ़

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच को लेकर पूरे भारत और क्रिकेट जगत में भारी उत्सुकता है। भारत की फाइनल में जीत के लिए कई जगहों पर पूजा-अर्चना की गई है। हवन किये गये हैं। न सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया भर के अधिकतर पूर्व क्रिकेटर फाइनल में न्यूजीलैंड की अपेक्षा भारत को फेवरिट मान रहे हैं और कह रहे हैं कि भारत ही नया चैंपियन बनेगा। लेकिन क्रिकेट के खेल में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

बहरहाल दुबई में भारत-पाकिस्तान के फाइनल मैच शुरू होने से पहले सोशल मीडिया एक्स पर अजग-गजब के मीम्स की बाढ़ आ गयी है। आइये हम यहां आपको कुछ मीम्स की झलकियां दिखाते हैंः

एक एक्स यूजर ने एक सोते हुए बच्चे की तस्वीर पर लिखा-हे भगवान, इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीता दो भले ही आरसीबी को 20 साल और ट्रॉफी मत जिताना।

भारतीट टीम के एक अफगानी प्रशंसक ने एक ऐसा फोटो पोस्ट किया जिसमें भारत के झंडे के साथ अफगानिस्तान का झंडा है, जबिक नीचे में उन देशों के झंडे हैं जो भारत के साथ नहीं हैं।

क्रिकेट की महाजंग में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और अक्षय कुमार की भी इंट्री दिखती है। इसमें सलमान को भारत के पक्ष में रखा गया है जबकि अक्षय कुमार को न्यूजीलैंड और बाकी दूसरे देशों के साथ।

एक और अफगानी प्रशंसक ने एक फोटो में भारतीय खिलाड़ियों के ऊपर भारत और अफगानिस्तान के झंडे देते हुए लिखा- फाइनल में भारत का समर्थन। जबकि नीचे न्यूजीलैंड के खिलाड़िओं की तस्वीर के साथ ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के झंडे हैं और लिखा- फाइनल में न्यूजीलैंड का समर्थन।

एक एक्स यूजर ने एक लोमड़ी का ग्राफिक्स देते हुए उस पर लिखा- या तो विन है या तो लैन है।

एक एक्स यूजर ने रोहित शर्मा और सैंटनर की कप देखते हुए एक धुंधली तस्वीर के ऊपर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता की पंक्तियां लिखी हैं- दांव पर सबकुछ लगा है, रुक नहीं सकते, टूट सकते हैं मगर, हम झुक नहीं सकते।

पुरी के बिच पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक का बालू पर बनाया भारत की जीत की शुभकामना देते हुए बालू की कलाकृति एक्स पर छायी है।

एक यूजर ने प्रधानमंत्री और दो अन्य लोगों की तस्वीरों के ऊपर में मीम बनाया है जिसमें महिला बोल रही है-मोदी जी मेरा बेम्टा (बेटा) कीवी नहीं खाता। वहीं मोदी की मीम पर लिखा है- ये इंडिया बनाम न्यूजीलैंड वाला है क्या।

एक्स पर पोस्ट की गई टी20 विश्व कप की एक तस्वीर में रोहित शर्मा को ऊपर देखते हुए दिखाया गया है और बादलों के बीच एक देवता की धुंधली तस्वीर दिखती है। फोटो के ऊपर लिखा है-प्रिय भगवान, कृपया एक बार फिर से इन्हें मौका दें। वहीं फोटो के नीचे लिखा है- नौ मार्च को फिर से यही दोहराने की बारी। टीम इंडिया को शुभकामनाएं।

एक मीम अंधेरे में कुछ कहता दिखता है। ब्लैक बैकग्राउंड में लिखा है- कहां से हो। जवाब लिखा है- भारत से। फिर और एक सवाल-ओ कहां हैं। जवाब लिखा है-फाइनल में।

एक यूजर ने एक कुत्ते की तस्वीर पर लिखी है- हे भगवान, इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी दो, भले ही सीएसके को दो साल और बैन करवा दो।

सभी फोटो (एक्स से)

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here