Friday, March 14, 2025

बुमराह ने बॉलिंग प्रैक्टिस शुरू किया तो मांग उठने लगी उन्हें दुबई भेजने की

पाकिस्तान की मेजबानी में चल रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत पहुंच गया है। भारत के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह इसमें नहीं खेल रहे हैं लेकिन गुरुवार का बॉलिंग का अभ्यास करते हुए उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने बीसीसीआई से मांग कर दी है कि बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए टीम में शामिल किया जाए।

दरअसल जनवरी में बुमराह ऑस्ट्रेलिया के सिडनी टेस्ट में चोटिल हो गये थे। तब से वह क्रिकेट से दूर थे और अपना इलाज करा रहे थे। पीठ का सूजन ठीक होने के बाद वह बेंगलुरू स्थित एनसीए में बीसीसीआई के चिकित्सों की देखरेख में हल्का व्यायाम कर रहे थे। लेकिन बृहस्पतिवार को उन्होंने पहली बार बॉलिंग प्रैक्टिस शुरू किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम में एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें नेट्स में बॉलिंग करते हुए उन्होंने यॉर्कर फेंकी और विकेट उड़ा दिया। इस वीडियो के आने के बाद क्रिकेट प्रशंसकों ने मांग शुरू कर दी कि उन्हें दुबई जाकर भारतीय टीम में शामिल होना चाहिए। कुछ लोगों ने बीसीसीआई से मांग रख दी कि वाइल्ड कार्ड के तहत बुमराह को टीम में शामिल किया जाए। लेकिन इसकी कोई संभावना नहीं है कि बुमराह को अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया जाएगा।

दुनिया के सर्वश्रेष्ट तेज गेंदबाज के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त कर चुके भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह को पिछले रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच के दौरान दुबई के स्टेडियम में देखा गया था। पिछले दिनों आईसीसी ने बुमराह को क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित किया था। इस पुरस्कार को लेने के लिए ही वह दुबई गए थे। आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने ही उन्हें पुरस्कार ट्रॉफी प्रदान की थी। गौरतलब है कि पिछले साल टी20 विश्व कप जीताने में बुमराह ने बड़ी भूमिका निभाई थी। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में संपन्न बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांच मैचों की सीरीज में उन्होंने सबसे अधिक 32 विकेट हासिल किये थे। हालांकि उन्होंने आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी। नहीं तो विकटों की संख्या निश्चित रूप से और बढ़ जाती।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here