Saturday, March 15, 2025

बुमराह ईश्वर का उपहार, उनकी कॉपी कोई नहीं कर सकताः आकाशदीप

विश्व के श्रेष्ठ बॉलर के रूप में स्थापित हो चुके भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़े-बड़े क्रिकेटरों ने उनकी प्रशंसा में क्या-क्या नहीं कहा है। लेकिन भारतीय टीम में पिछले साल ही जगह बनाने वाले तेज गेंदबाज आकाशदीप ने बुमराह को ईश्वर का उपहार बताया है। उनका कहना है कि बुमराह जैसा कोई नहीं हो सकता है। पहले वह बुमराह को टीम इंडिया का ब्रह्मास्त्र भी बता चुके हैं।

बुमराह को करीब से देख काफी कुछ सीखा

आकाशदीप (akash-deep) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टेस्ट टीम के हिस्सा थे। उन्हें ब्रिसबेन और मेलबॉर्न टेस्ट में खेलने का मौका मिला था जहां उन्होंने बुमराह के साथ गेंदबाजी की और उनको करीब से देखा। इन मैचों में आकाशदीप को बुमराह से काफी टिप्स भी मिला। उन्होंने एक इंटरव्यू  में कहा, ‘जब मैंने विश्व के श्रेष्ठ गेंदबाज के साथ गेंदबाजी की तो निश्चित रूप से यह अनुभव अविश्वमरणीय रहा। लेकिन उन जैसे एक श्रेष्ठ गेंदबाज को दूसरे इंड से सहायता करना भी कठिन काम है। हालांकि ऐसे समय बहुत कुछ सिखने का मौका मिला। करीब से देखा कि बुमराह कैसे गेंद कर रहे हैं। क्या कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं। विश्व के श्रेष्ठ गेंदबाज से सिख कर उसे अमल में लाने की कोशिश की जा सकती है। अगर ऐसा नहीं करता हूं तो मैं खुद को बहुत साधारण महसूस करूंगा। बुमराह की बॉलिंग ने मुझे काफी प्रेरित किया है।’

बुमराह को कॉपी नहीं किया जा सकता

हालांकि ऑस्ट्रेलिया में आकाशदीप ने बुमराह के साथ काफी गेंद कीं। लेकिन यह आसान नहीं है कि उनके जैसा कुछ भी किया जा सके। यह स्वयं आकाशदीप मानते भी हैं। वह कहते हैं, ‘बुमराह जैसा कुछ कर के बुमराह नहीं बना जा सकता है। वे तो ईश्वर के उपहार हैं। हर तरह से एक संपूर्ण गेंदबाज हैं वे। कोई भी उनकी तरह नहीं हो सकता, भले वह कितना कोशिश कर ले। लेकिन उनसे तकनीक सिखा जा सकता है। विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव कैसे बनाया जाए, यह जरूर उनसे सीखा जा सकता है।’ गौरतरब है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आकाशदीप ने दो टेस्ट मैचों में पांच विकेट लिये थे। उनकी गेंदबाजी की काफी सराहना हुई थी।

पीठ की चोट से जूझ रहे आकाशदीप

आकाशदीप फिलहाल पीठ की चोट की समस्या से जूझ रहे हैं, इसलिए वह इन दिनों चल रहे रणजी ट्रॉफी के मैच नहीं खेल रहे हैं। वह बंगाल के लिए खेलते हैं। संभवतः वह जून में इ्ंग्लैड दौरे के समय तंदरुस्त हो जाएं और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्हें निश्चित रूप से जगह मिलने की उम्मीद है। फिलहाल इस महीने के अंत में आकाशदीप बेंगलुरू स्थित एनसीए जायेंगे जहां वे चिकित्सकों की देखरेख में अपनी चोट का इलाज करायेंगे।

विराट से मिला बल्ला खास

इंटरव्यू में जब आकाशदीप से विराट कोहली से मिले बैट के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में मारे अपने छक्के को याद दिलाते हुए कहा कि आपने देखा होगा कि वह छक्का कितना बड़ा था और गेंंद कितनी दूर जाकर गिरी थी। आकाशदीप ने विराट कोहली के बैट को खास बताते हुए कहा कि उस बैट से ही उन्होंने वह छक्का मारा था।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here