पांच अगस्त 2024 को प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार का पतन हुआ तो बांग्लादेश में अराजकता का माहौल बन गया। यह न सिर्फ बांग्लादेश के लिए नुकसानदायक हो रहा है, बल्कि भारत के लिए कई नई चुनौतियां और समस्याएं पैदा हो गई हैं। शेख हसीना की सरकार के गिराने के पीछे अमेरिका का हाथ माना जाता है, लेकिन अमेरिका के नये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में इससे इनकार किया कि शेख हसीना की सरकार गिराने में अमेरिका की कोई भूमिका है। लेकिन उन्होंने बांग्लादेश को लेकर भारत के सामने एक ऐसा प्रस्ताव रख दिया जिसकी कोई उम्मीद नहीं थी।
भारत के साथ हमेशा अच्छा संंबंध रखने वाली पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के जाने के बाद से बांग्लादेश में अब भारत विरोधी भावनाएं फैलाई जा रही हैं। भारत विरोध में समझी जाने वाली प्रमुख विपक्षी पार्टी बीएनपी और दूसरे कट्टरपंथी नेता भारत के खिलाफ आम जनता को उकसाने के लिए बयानबाजी अब भी कर रहे हैं। शेख हसीना के जाने के बाद खासकर वहां के हिंदुओं को निशाना बनाया गया। उनके मंदिरों और घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई। वहीं हिंदू संन्यासी चिन्मयकृष्ण दास को झूठे देशद्रोह मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। भारत द्वारा हिंदुओं का मुद्दा बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के समक्ष उठाया गया लेकिन उसका रवैया रिश्ते सुधारने की जगह उसे और बिगाड़ने वाला रहा है।
ऐसे माहौल में गुरुवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी वॉशिंगटन यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। सूत्रों का कहना है भारत ने बांग्लादेश के हालात के संंबंध में ट्रंप से बात की है। जब एक पत्रकार ने ट्रंप से बांग्लादेश के संबंध में पूछा तो ट्रंप ने सीधे कहा कि मैं बांग्लादेश का मामला प्रधानमंत्री मोदी पर छोड़ता हूं। चूंकि किसी पत्रकार ने ट्रंप के बांग्लादेश पर दिये बयान के संबंध में पीएम मोदी से नहीं पूछा तो इससे पता नहीं चल पाया कि ट्रंप के कहने के बाद अब पीएम मोदी बांग्लादेश के संबंध में क्या कहते हैं या क्या सोचते हैं। ट्रंप की बात को भारत किस अर्थ में लेता है और उसके क्या नतीजे निकलते हैं, यह आने वाले दिनों में पता चलेगा।
हालांकि इधर जरूर भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने कहा कि बांग्लादेश के संबंध में मोदी और ट्रंप के बीच बातचीत हुई है। बांग्लादेश की वर्तमान परिस्थिति के संबंध में भारत क्या दृष्टिकोण रखता है, इस संबंध में ट्रंप को अवगत करा दिया गया है। भारत ने बांग्लादेश की ताजा परिस्थित के संबंध में अपनी चिंता से ट्रंप को अवगत कर दिया है। हमें आशा है कि बांग्लादेश की स्थिति में सुधार होगा। हम उनके साथ रिश्तों को सामान्य करने के लिए बात कर पायेंगे। लेकिन फिलहाल हम लोग वहां की स्थिति से चिंतित हैं। ट्रंप के साथ पीएम मोदी की इस संबंध में भी बातचीत हुई है।