एक साल से सेंसर बोर्ड के पास अटकी पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ की फिल्म पंजाब 95 के रिलीज होने की संभावना बन गई है। अभिनेता ने संकेत दिये हैं कि जल्द ही फिल्म की रिलीज की घोषणा की जाएगी। उन्होंने फिल्म के टीजर रिलीज करने की तारीख बता दी है। 17 जनवरी को फिल्म पंजाब 95 का टीजर रिलीज किया जाएगा।
हाल के दिनों में देशभर में अपने सफल कंसर्ट से चर्चा में आये दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें जारी कर बताया कि उनकी फिल्म पंजाब 95 का टीजर 17 जनवरी को जारी किया जाएगा। जो तस्वीरें जारी की गई हैं, उसमें दिख रहा है कि दिलजीत काफी गंभीर हैं। एक में वह अखबार पढ़ रहे हैं तो दूसरे में श्माशान घाट पर हैं। तीसरे में वह जेल के अंदर दिख रहे हैं। यह फिल्म पंजाब के मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालड़ा के जीवन पर आधारित है। फिल्म बनने के बाद करीब एक साल से सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट के इंतजार में है। फिल्म को लेकर विवाद की खबरें थीं। यह कहा गया था कि फिल्म काफी संवेदनशील मुद्दे पर है, इसलिए इसमें से कई सीन कट किये गये हैं, हालांकि अभिनेता ने इसकी पुष्टि कभी नहीं की है।
दिलजीत ने अब फिल्म का टीजर जारी करने की घोषणा की है तो इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जल्द थियेटरों में रिलीज होगी। दिलजीत की पंजाब 95 को लेकर उनके प्रशंसकों में काफी उत्सुकता है। फिल्म का निर्देशन हनी त्रेहन ने किया है और इसके निर्माता हैं रॉनी स्क्रूवाला। दिलजीत की हिंदी फिल्म अमरसिंह चमकीला नेट फ्लिक्स पर काफी हिट हुई थी। इस फिल्म ने ही उन्हें पूरे भारत में और लोकप्रिय बनाया है। चार दिन पहले भी दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर ही पंजाब 95 की तीन तस्वींरें पोस्ट की थीं और लिखा था-मैंने अंधेरे को चुनौती दी है।
Photo Credit: Diljit Dosanjh/Instagram