Saturday, March 15, 2025

तू जानता नहीं है मेरा बाप कौन? नेता के बेटे का साथ फिर पुलिस ने क्या किया

दिल्ली के आप विधायक अमानतुल्ला खान का विवादों से गहरा नाता है। लेकिन उनके नक्शे कदम पर उनका बेटा अनस खान ने भी चलना शुरू कर दिया है और नतीजतन उसकी बुलेट बाइक को दिल्ली पुलिस ने सीज कर लिया है।

दरअसल अनस खान को गुरुवार की देर रात दिल्ली के जामिया नगर की सड़क पर न सिर्फ बेपरवाह ढंग से बाइक चलाते हुए पाया गया, बल्कि बुलेट बाइक में साइलेंसर को बदलवाकर उसे कानफोडू आवाज देने वाला  बना दिया गया था। जामिया नगर में गश्त लगा रहे पुलिस वालों ने उसे जब रोका तो अनस खान उलटे पुलिसकर्मियों के साथ ही बदसलूकी करने पर उतर आया। पुलिस ने जब उसे ड्राइविंग लाइसेंस मांगा तो उसने देने से मना कर दिया। इस दौरान वह पुलिस कर्मियों को अपने पिता का नाम लेकर उन्हें एक तरह से धमकाने लगा। इतना ही नहीं, उसने अपने पिता को फोन लगाकर पुलिस कर्मियों से बात कराने की कीशिश की। लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी और उसकी बुलेट बाइक को सीज कर थाने ले गई। साथ ही 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा दिया।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि अनस खान पर पहले से ही एक प्राथमिकी दर्ज है। स्वयं अनस के पिता अमानतुल्ला खान कई बार विवादों के केंद्र में रहे हैं। उनपर अपने बेटे के साथ मिलकर नोएडा के एक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की पिटाई करने का आरोप है। उनके बेटे का तो एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वह कर्मचारियों की पिटाई कर रहा है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here