चार दशकों से भारतीय कार बाजार पर राज करने वाली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजको को आखिर टाटा मोटर्स ने शिकस्त दे दी है। टाटा मोटर्स की एसयूपी पंच 2024 में बेस्ट सेलिंग कार बन गई है।
दो लाख से अधिक पंच की रिकॉर्ड बिक्री
टाटा मोटर्स ने अपने एसयूवी पंच को 2021 में लंच किया था। यह पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक (ईवी) के रूप में उपलब्ध है। 2024 में टाटा मोटर्स ने रिकॉर्ड 2,02,031 पंच की बिक्री की। वहीं 2022 में 1,29,895 और 2023 में 1,50,182 यूनिट की बिक्री हुई थी। पंच ईवी काफी लोकप्रिय हो रही है जिसकी वजह से यह आज मार्केट में बेस्ट सेलिंग कार का तमगा हासिल कर पायी है। यह इलेक्ट्रिक कार जनवरी 2024 में लंच की गई थी।
टाटा पंच की कीमत ग्राहकों की जेब के अनुसार यानी 6.13 लाख रुपये से लेकर 10.15 लाख के बीच है। वहीं पंच ईवी की कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 14.29 लाख के बीच है। यह कीमत एक्स शोरूम है।
फिर से बना मार्केट लीडर
एक समय था जब टाटा मोटर्स का एसएसवी टाटा सूमो काफी लोकप्रिय था। लेकिन पहले महिंद्रा के बोलेरो और फिर स्कॉर्पियों ने उसे लगभग मार्केट से आउट कर दिया। सूमो की जगह को फिर से कब्जा करने के लिए टाटा मोटर्स ने माइक्रो एसयूपी के रूप में पंच को लंच किया था जो काफी सफल रहा है। कार प्रेमी इसे हाथों हाथ ले रहे हैं। पंच ने फिर से टाटा मोटर्स को कार मार्केट का लीडर बना दिया है।