टेस्ला के सीइओ एलन मस्क ने अमेरिकी इंवेस्टर जॉर्ज सोरोस को अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिये जाने पर राष्ट्रपति जो बाइडन की आलोचना की है। मस्क ने राष्ट्रपति के फैसले को उपहास बताया है।
अमेरिका के 19 विशिष्ट नागरिकों को व्हाइट हाउस द्वारा द प्रेसिडेंटियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित करने की घोषणा की गई है। इन 19 लोगों में लगातार विवादों में घिरे रहने वाले जॉर्ज सोरोस का भी नाम है। सोरोस को दुनिया में लोकतंत्र की मजूबती करने, मानवाधिकार, शिक्षा और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है। लेकिन इस फैसले को लेकर टेस्ला के सीइओ एलन मस्क ने सवाल उठाया है। उन्होंने एक्स पर लिखा-बिडन द्वारा सोरोस को द मेडल ऑफ फ्रिडम देना एक उपहास के अलावा और कुछ नहीं है।
गौरतलब है कि जॉर्ज सोरोस दुनिया भर में एक जाना माना नाम है। उनकी न सिर्फ अमेरिका बल्कि दुनिया के कई देशों में विवादित व्यक्ति के तौर पर पहचान है। भारत में भी उन्होंने अडाणी मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाया था। बीजेपी सोरेस को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का दोस्त बताती है।