मुंबई का ऐतिहासिक और प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम वानखेड़े स्टेडियम का स्वर्ण जयंती समारोह यादगार पलों का गवाह बन गया जब चैंपियंस ट्रॉफी को समारोह में पेश किया गया। इस क्षण के साक्षी बने मुंबई से जुड़े महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, दिलीप बेंगसकार, रवि शास्त्री और टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा। लेकिन समारोह से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें यह दिख रहा है कि रोहित शर्मा सीनियर पूर्व क्रिकटरों को किस तरह से सम्मान दे रहे हैं।
गावस्कर ने रोहित को ट्रॉफी के करीब बुलाया
रविवार की शाम को वानखेड़े स्टेडियम में एक विशेष समारोह मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया। इस समारोह में फरवरी-मार्च में पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को पेश किया गया। इस मौके पर मंच पर गावस्कर, सचिन, बेंगसकार, शास्त्री और रोहित को आमंत्रित किया गया था। जब फोटो सेशन की बारी आयी तो सबको ट्रॉफी के करीब आने को कहा गया। इस दौरान रोहित शर्मा सबसे दायीं तरफ वरिष्ठ पूर्व क्रिकेटरों से कुछ दूर हट कर खड़े थे। ऐसा लग रहा था कि वह उनको सम्मान देते हुए उनको आगे रखना चाहते थे। लेकिन गावस्कार रोहित की तरफ हाथ आगे बढ़ाकर उनको सामने लाने का प्रयास करते दिखे। और रोहित के बगल में खड़े रवि शास्त्री भी उनको आगे आने को कहते हैं। तो फिर रोहित करीब आते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें यह दिख रहा है कि रोहित शर्मा अपने पूर्व सीनियर खिलाड़ियों का कितना सम्मान करते हैं।
टी20 विश्व कप जीत की याद
रोहित की कप्तानी में भारत 2023 के एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था, लेकिन ट्रॉफी जीत नहीं पाया था। किंतु पिछले साल हुए टी20 विश्व कप में रोहित ने भारत के लिए 10 सालों बाद एक आईसीसी ट्रॉफी जीत कर भारतीय क्रिकेटर प्रेमियों को गौरव का क्षण दिया। अब रोहित ने टी20 विश्व कप की तरह ही चैंपियंस ट्रॉफी को वानखेड़े स्टेडियम में लाने की बात कही। गौरतलब है कि जब टी20 विश्व कप जीत कर टीम इंडिया लौटी थी तो मुंबई में उसका शानदार स्वागत हुआ था। वानखेड़े में टीम का जोरदार स्वागत करने के लिए 30 हजार से अधिक जुटे, जबकि मुंबई के मरीन ड्राइव पर हुए परेड को देखने लाखों लोग उमड़े थे।
140 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाएं हमारे साथ
रोहित ने अपने संबोधन में कहा कि एक और टूर्नामेंट हम जीतने का प्रयास करेंगे। मैं निश्चित हूं कि जब हम दुबई पहुंचेंगे तो 140 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाएं हमारी साथ होंगी। जब रोहित ने यह कहा तो वानखेड़े में मौजूद हजारों लोग उत्साह से तालियां बजाने लगे। रोहित ने आगे कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी को फिर से भारत में लाने के लिए हम अपनी तरफ से जो हो सकता है, वह करेंगे। रोहित ने पिछले साल टी20 विश्व कप की जीत को याद करते हुए कहा कि हमें पता था कि हम दिल्ली ( प्रधानमंत्री से मिलने) जाएंगे। लेकिन उसके बाद क्या होगा, हमें पता नहीं था। लेकिन मैं चाहता था कि टी20 विश्व कप को वानखेड़े ले जाया जाए। 2007 और 2011 के विश्व कप को वानखेड़े में लाकर जीत का जश्न मनाया गया था। इसलिए 2024 में टी20 विश्व कप को फिर से वानखेड़े में लाकर जश्न मनाना हमारे लिए एक बड़ा सुनहरा पल था।
गौरतलब है कि पाकिस्तान और दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दो दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया की घोषणा हुई थी। भारत अपने ग्रुप मैच दुबई में खेलेगा। अगर सेमिफाइनल और फाइनल में पहुंचता है तो वे भी दुबई में ही भारत खेलेगा।