Friday, March 14, 2025

चंद्रिका टंडन आखिर कौन हैं, जिन्होंने 70 की उम्र में जीता ग्रैमी अवॉर्ड

विश्व के प्रतिष्ठित ग्रैमी अवॉर्ड के साथ एक और भारतीय का नाम जुड़ गया है। हालांकि वह पूरी तरह से अब भारतीय न हो कर अमेरिकी नागरिक हैं। चंद्रिका कृष्णमूर्ति टंडन ने 2025 का ग्रैमी अवॉर्ड जीता है। उनके ‘त्रिवेणी’ एलबम को न्यू एज श्रेणी में ग्रैमी अवॉर्ड मिला है।

70 साल की चंद्रिका का यह पहला ग्रैमी अवॉर्ड है और उन्होंने अपने सहयोगियों-दक्षिण अफ्रीकी बांसुरीवादक वाउटर केलरमैन और जापानी सेलिस्ट एरु मात्सुमोतो के साथ पुरस्कार साझा किया है। इससे पहले वह 2011 में उन्हें ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नामांकन मिला था। ग्रैमी अवॉर्ड जितने के बाद चंद्रिका ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘संगीत प्रेम है, संगीत प्रकाश है, और संगीत हंसी है, और चलो हम सभी प्यार, प्रकाश और हंसी से घिरे रहें। संगीत के लिए धन्यवाद, और संगीत बनाने वाले सभी लोगों को धन्यवाद।’

चैन्नई के तमिल ब्राह्मण परिवार में जन्म

तो आखिर चंद्रिका कृष्णमूर्ति टंडन कौन हैं। चंद्रिका एक भारतीय-अमेरिकी सफल उद्ममी हैं। साथ ही वह गायिका भी हैं। चंद्रिका का जन्म चैन्नई के एक तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उन्होंने हिंदुस्तानी एवं कर्नाटक संगीत तथा पश्चिमी पारंपरिक संगीत में दीक्षा ली है। उन्होंने ‘सॉल कॉल’ नाम से अपना पहला एलबम 2009 में रिलीज किया था जिसने 2011 के ग्रैमी अवॉर्ड में नामांकन हासिल करने में सफलता प्राप्त की थी लेकिन अवॉर्ड नहीं जीत पाया था। उन्होंने अब तक कई कंसर्ट में हिस्सा लिया है।

जब 100 मीलियन डॉलर का दिया दान

चंद्रिका टंडन भारतीय मूल की पहली महिला उद्यमी हैं जिन्हें अमेरिका की मेकैंसी एंड कंपनी में पार्टनर बनने का मौका मिल था। 2015 में चंद्रिका और उनके पति रंजन टंडन ने एनवाईयू पॉलिटेक्निक स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग को 100 मीलियन डॉलर का दान दिया था जो किसी भारतीय मूल के व्यक्ति द्वारा दिया गया अब तक सबसे बड़ा दान था। आज इस इंस्टीट्यूट का नाम बदलकर एनवाईयू टंडन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग कर दिया गया है।

अमेरिका की जानी-मानी बिजनेस वुमन

चंद्रिका टंडन की बड़ी बहन पेप्सीको की सीइओ इंद्रा नुई हैं। चंद्रिका चेन्नई में पली-बढ़ीं। उन्होंने मद्रास क्रिस्टियन कॉलेज से पढ़ाई की। उन्होंने 1975 में आईआईएम अहमदाबाद से मास्टर डिग्री हासिल भी की है। उन्होंने अपना पेशेवर जीवन सिटी बैंक में एक अधिकारी के रूप में शुरू किया था। 1992 में उन्होंने टंडन कैपिटल एसोसिएट्स नामक एक फर्म की सथापना की थी और वित्तीय कंपनियों को सलाह देती थीं। यहां से उनका बिजनेस बहुत परवान चढ़ा और आज वह अमेरिका की एक जानी-मानी सफल महिला उद्यमी हैं। ( फोटो-एक्स)

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here