Friday, March 14, 2025

गौतम गंभीर ने किन शब्दों में बताया रोहित शर्मा को एक श्रेष्ठ कप्तान?

भारतीय टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ले जाने वाले कप्तान रोहित शर्मा की हर ओर से प्रशंसा हो रही है। अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी खुले दिल से रोहित की प्रशंसा की है। गंभीर की यह प्रशंसा ठीक चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से एक दिन पहले आयी है। कल दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच यह तय करेगा कि आईसीसी की कौन चैंपियंस टीम है।

गौतम गंभीर ने आईसीसी के सोशल मीडिया से बात करते हुए रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्ते से लेकर उनके कप्तानी गुणों पर चर्चा की है। गौतम ने कहा, ‘रोहित एक अच्छा इंसान हैं, ये लोग भूल जाते हैं। उनके साथ मेरा बेहद अच्छा संबंध हैं। वह बहुत अच्छा इंसान है, मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज हैं। अगर आप अच्छा इंसान होते हैं तो आप नेता भी अच्छा बनते हैं। मुझे लगता है कि इस वजह से ही उन्होंने आईपीएल के इतने खिताब जीते हैं। टी20 विश्वकप भी वह जीते हैं।’ गंभीर ने आगे कहा, ‘लेकिन अब वे सब इतिहास की बातें हैं। अतीत को लेकर इतना सोचने की जरूरत नहीं है। हमारे सामने अब नयी चुनौती है। परीक्षा है। मुझे आशा है कि रोहित अपने बेहतरीन फॉर्म में दिखायी देंगे। केवल बैटिंग नहीं, मैदान में लीडर के रूप में अपना सर्वोत्तम देंगे।’

गौरतलब है कि रोहित शर्मा भारत के सफलतम कप्तानों में से एक हैं। अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीत जाता है तो वह एमएस धोनी के बाद ऐसे दूसरे कप्तान होंगे जिनके खाते में टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी शामिल होंगे। हालांकि वह ऐसे पहले कप्तान बन गये हैं जिनके कप्तान रहते भारत चार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। रोहित के अलावा यह कारनामा और किसी ने नहीं किया है। रोहित की कप्तानी में भारत टेस्ट चैंपियनशिप, एकदिवसीय विश्वकप, टी20 विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है। पिछले साल रोहित ने टी20 विश्वकप में भारत को ट्रॉफी दिलायी थी।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here