Saturday, March 15, 2025

‘गौतम गंभीर को आरोप लगाने के खेल से बचना चाहिए’

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को किसी भी चीज के लिए खिलाड़ियों को दोष देने से बचना चाहिए। वह एक युवा खिलाड़ी पर किसी चीज के लिए दोष देते हैं तो हो सकता है कि उनका अगला नंबर रोहित शर्मा और विराट कोहली का हो। इससे निश्चित रूप से टीम की समस्या बढ़ेगी। प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ेगा। ये उक्तियां पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली की हैं। वह भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूप से लीक हुईं बातों के संबंध में बोल रहे थे।

सरफराज की अनुपस्थिति पर उनपर लगा आरोप

बासित अली अपने यूट्यूब चैनल में कहा कि ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद भारतीय टीम मेें कई चीजें हो रही हैं जो पहले कभी नहीं देखी गई। यह मीडिया में कहा जा रहा है कि 11 जनवरी को बीसीसीआई की समीक्षा बैठक में हेड कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम की बातों को लीक करने के पीछे युवा बल्लेबाज सरफराज खान का हाथ बताया था। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में टीम की हार के बीच सिडनी टेस्ट से पहले हेड कोच और रोहित शर्मा-विराट कोहली के बीच दरार की खबरें आयी थीं। हार के बाद गंभीर ने खिलाड़ियों की क्लास ली थी। इनमें से कुछ बातें मीडिया में लीक हुई थीं जिसके बाद भारतीय टीम को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। इन सबको को देखते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कहा कि आरोप-प्रत्यारोप का कोई खेल नहीं होना चाहिए। गौतम गंभीर को टीम को एजजुट रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। यह याद रखना चाहिए कि जब गंभीर बीसीसीआई की समीक्षा बैठक में आरोप लगा रहे थे तो उस समय सरफराज खान वहां नहीं थे। एक तरह से बासित का कहना है कि अगर किसी पर आरोप लगता है तो उसकी भी राय ली जानी चाहिए। उसे भी बैठक में बुलाना चाहिए।

इंग्लैंड से नहीं जीता तो टीम इंडिया का गिरेगा मनोबल

बासित अली चैंपियन ट्रॉफी की याद दिलाते हुए कहते हैं कि अभी भारत को इंग्लैंड के साथ खेलना है। भारतीय टीम को सबकुछ भूलकर इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए। अगर टीम जीतती है तो निश्चित रूप से चैंपियंस ट्रॉफी में ऊंचे मनोबल के साथ आयेगी। लेकिन अगर इंग्लैंड से हारती है तो भारतीय खिलाड़ियों को मनोबल गिर जाएगा। वह आगे कहते हैं कि बीसीसीआई चेयरमैन रोजर बिन्नी, चयनकर्ता, कप्तान रोहित शर्मा और खिलाड़ी सभी को टीम की भलाई के लिए एक साथ होना चाहिए। लेकिन ड्रेसिंग रूम से बातें लीक होना टीम के लिए अच्छा नहीं है। खिलाड़ियों को इस संबंध में सचेत किया जाना चाहिए।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here