Sunday, August 10, 2025

गौतम गंभीर के पूर्वाग्रही फैसले से टीम इंडिया में असुरक्षा का भावः जहीर खान

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की कार्यशैली को लेकर न सिर्फ सीनियर खिलाड़ियों में बेचैनी है, बल्कि मैदान के बाहर भी नाराजगी देखी जा रही है। कोच के तौर पर गंभीर के लिये फैसले खासकर टीम सलेक्शन को लेकर सवाल खड़े किये जा रहे हैं। अब पूर्व तेज गेंदबाज और पूर्व कमेंटेटर जहीर खान ने गंभीर के फैसले को टीम के खिलाड़ियों में न सिर्फ असुरक्षा की भावना भरने वाला बताया है, बल्कि उनके फैसले को पूर्वाग्रह से ग्रसित भी बताया है।

जहीर खान और गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के लिए कई मैच साथ में खेले हैं। लेकिन मौजूदा दौर में गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद जिस तरह से टीम सलेक्शन किया गया है, उसे लेकर कुछ अन्य पूर्व क्रिकेटरों की भांति अब जहीर खान ने अपना असंतोष जाहिर किया है। उन्होंने क्रिकबज के साथ बातचीत में खास कर श्रेयस अय्यर के साथ जो हुआ है, उस पर नाखुशी जाहिर की है। अय्यर को इंग्लैंड के साथ प्रथम मैच में बाहर रखने का फैसला किया गया था। उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को ओपनर के रूप में लिया गया था। लेकिन विराट कोहली की चोट की वजह से श्रेयस अय्यर को टीम में मौका दिया गया। जहीर कहते हैं कि अय्यर में पिछले विश्व कप में 500 से अधिक रन बनाये थे तो ऐसे खिलाड़ी को कैसे नहीं खेलाने का फैसला किया गया।

गौतम गंभीर ने नंबर पांच पर बैटिंग करने वाले केएल राहुल की जगह अक्षर पटेल को तरजीह दी जबकि राहुल पांच नंबर के विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं। वहीं कुलदीप यादव को ड्रॉप किया गया जबकि वह भारतीय स्पिन आक्रामण के मुख्य हथियार हैं। वहीं कुछ सालों से टीम के हिस्सा रहे अर्शदीप सिंह की जगह हर्षित राणा को तरजीह दी गई। गंभीर के इन फैसले पर जहीर ने ताज्जुब प्रकट किया है। साथ ही उन्होने गंभीर को चेतावनी देते हुए उन्हें अधिक लचीला रुख अपने की हिदायत दी है। गंभीर को टीम में असुरक्षा की भावना पैदा करने से बचने की सलाह भी दी। जहीर की तरह ही पूर्व वरिष्ठ क्रिकेटर श्रीकांत ने खासकर केएल राहुल को पांच नंबर की जगह छह नंबर पर भेजने के गंभीर के फैसले की आलोचना की है। उनका कहना कि एक अच्छे बल्लेबाज की प्रतिभा कुंठित की जा रही है।

जहीर खान ने क्रिकबज प्रोग्राम में गंभीर को लेकर कहा, ‘आपने कहा है कि लचीलापन होना चाहिए। लेकिन लचीलेपन के भीतर, कुछ नियम भी लागू होते हैं। कुछ प्रोटोकॉल हैं जिनका आपको पालन करना होता है। कुछ संवाद की आवश्यकता है, जो चीजों को सुव्यवस्थित करे। अन्यथा, आप असुरक्षा पैदा कर रहे हैं, जो किसी स्तर पर वापस आ जाएगी और आपको चोट पहुंचाएगी। आप नहीं चाहते कि ऐसा हो। इसलिए, आपको उस स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना होगा।’ जहीर ने पूर्व कोच राहुल द्रविड़ और गंभीर की तुलना करते हुए कहा कि अभी पूर्वाग्रह साफ तौर से दिख रहा है। द्रविड़ और गंभीर के दृष्टिकोण में साफ अंतर दिखाई दे रहा है। आप इसे कह सकते हैं कि अच्छा है, बुरा है, बदसूरत है या फिर इसे स्वीकार कर लिया जाए। जहीर ने टीम के चयन पर सवाल उठाया।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम की हार के बाद यह जाहिर हुआ था कि कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच तनाव हैं। दोनों में दूरियां बन गयी हैं जिससे टीम भावन पर प्रभाव पड़ा है। अब गौतम गंभीर के ताजा फैसलों और उनकी कार्यशैली को लेकर खिलाड़ियों में बेचैनी पैदा कर दी है। ( फोटो-X)
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here