
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी टीम इंडिया की कमजोरी इंग्लैंड के साथ तीसरे एकदिवसीय मैच में जाहिर हो गयी जब छठे ओवर में ही कप्तान रोहित शर्मा को गेंद स्पिनर को देनी पड़ी। गेंदबाजी की कमान संभाल रहे तेज गेंदबाज अर्शदीप और कोच गौतम गंभीर की सिफारिश पर आये हर्षित राणा के शुरुआती पांच ओवरों में ही अंग्रेज बल्लेबाजों ने चौकों-छक्कों की बरसात कर दी।
मोहम्मद सिराज को दरकिनार कर गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को टीम में लिया है। लेकिन हर्षित राणा के दो ओवरों में ही 22 बन गये। उसके बाद कप्तान रोहित ने उनको हटाकर स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को लाया। अर्शदीप ने शुरुआती पांच ओवर में 33 रन दिये। उनके तीसरे ओवर में तो लगातार चार चौके लगे। लेकिन उसके बाद उन्होंने दो विकट लेकर भारत को इंग्लैड पर बढ़त बनाने में मदद की। तीसरे मैच में प्रमुख और अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है।
मोहम्मद सिराज को न लेकर उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में लेने के कोच गौतम गंभीर के फैसले की लगातार आलोचना की जा रही है। सूत्रों ने समाचार एजेंसी को बताया है कि गौतम गंभीर के कहने पर ही मुख्य चयनकर्ता अजीत अगकर ने सिराज की जगह हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया। ये खिलाड़ी गौतम गंभीर के साथ आईपीएल टीम केकेआर में थे। गौतम उस टीम के कोच थे। लेकिन गंभीर के इस फैसले पर कई पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी नाखुशी जतायी है। पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने हर्षित राणा को मार खाते हुए देख कर कहा कि इस नये खिलाड़ी पर आखिर कैसे चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए विश्वास किया जा सकता है। जबकि मोम्मद सिराज एक अनुभवी गेंदबाज हैं और उनका लगातार अच्छा रिकॉर्ड रहा है। चोपड़ा के साथ ही कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी कहा कि दुबई स्टेडियम के विकट को देखते हुए मोहम्मद सिराज का टीम में होना जरूरी थी। खास कर जसप्रीत बुमराह के नहीं होने से सिराज टीम के लिए काफी जरूरी थे।
पूर्व क्रिकेटर टीम में पांच स्पिनर रखने पर भी सवाल उठा रहे हैं। पहले से ही टीम में कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल टीम में हैं। लेकिन इन चार स्पिनरों के रहते एक और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को यशस्वी जायसवाल को हटाकर टीम में शामिल किया गया। हालांकि वरुण ने इंग्लैंड के साथ टी20 मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी। लेकिन फिर भी पांच स्पिनरों को दुबई ले जाने के गौतम गंभीर के फैसले को ठीक नहीं माना जा रहा है। (फोटो-X)