अब जबकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फाइनल टीम की घोषणा में मात्र कुछ घंटे बचे हैं, पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने टीम सलेक्शन पर नाराजगी जतायी है। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के साथ होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले के मद्देनजर पेसर मोहम्मद सिराज को टीम में रखने की मांग की है। उनका तर्क है कि यशस्वी जायसवाल की जगह सिराज को टीम में शामिल किया जाए। चोपड़ा ने कोच गौतम गंभीर की योजना पर भी सवाल उठाया है।
वर्तमान टीम को करीब से देखने वाले और इंग्लैंड-भारत सीरीज में कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने खास कर टीम में यशस्वी जायसवाली की मौजूदगी पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि यह नहीं दिख रहा है कि जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का मौका मिलेगा। क्योंकि रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। तीन नंबर पर विराट कोहली हैं, चार नंबर श्रेयस अय्यर हैं। और, पांचवें नंबर पर केएल राहुल, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल में से कोई एक होगा। चोपड़ा का तर्क है कि जब जायसवाल नहीं खेलेंग तो फिर उन्हें टीम में क्यों रखा जाए। वैसे भी वह वैकल्पिक ओपनर के रूप में टीम में शामिल किये गये हैं। इसलिए क्यों नहीं उनकी जगह पर मोहम्मद सिराज को लिया जाए। वैसे भी जसप्रीत बुमराह के फीटनेस की समस्या है। सिराज पाकिस्तान के खिलाफ काफी प्रभावी हो सकते हैं।
गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के साथ सीरीज के पहले मैच नागपुर में खेलाया गया था। लेकिन वह ज्यादा रन नहीं कर पाये थे। मीडिया में यह कहा गया कि हेड कोच गौतम गंभीर की यह योजना थी कि लेफ्ट राइट बैटिंग ऑर्डर को अजमाया जा रहा है। इसलिए जायसवाल को खेलाया गया था। लेकिन यह यह कामयाब नहीं हुआ। आकाश चोपड़ा कहते हैं, ‘यशस्वी नहीं खेल सकते। इसलिए, यदि आप उसे नहीं खेला सकते हैं, तो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में क्यों ले जाएं? मुझे लगता है कि मोहम्मद सिराज के खेलने की संभावना यशस्वी जायसवाल से ज्यादा है। मुझे मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल करने की प्रबल संभावना है, खासकर तब जब आपको लगता है कि पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी आक्रमण में अनुभव की जरूरत है। आप तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरना चाहेंगे, सिराज आ सकते हैं।’
आकाश चोपड़ा ने तब भी मोहम्मद सिराज को टीम में नहीं रखने पर आश्चर्य प्रकट किया था जब इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा हुई थी। उन्होंने तब भी सिराज को टीम में रखने की मांग की थी। अब सीधे तौर पर चोपड़ा ने गौतम गंभीर की रणनीति पर सवाल खड़ा किया है और कहा कि उनकी योजना कारगर साबित नहीं हो रही है। ( photo-X )