Saturday, March 15, 2025

कार चलाते हुए मोबाइल पर बात करना पड़ा महंगा, कार गिरी नदी में, दो लोगों की मौत

गाड़ी चलाते हुए मोबाइल फोन पर बात करना कितना खतरनाक हो सकता है, यह अकसर ही देखने को मिलता है। कई लोग अब तक ऐसा करते हुए अपनी जान गंवा चुके हैं। लेकिन लोग हैं कि सुधरते नहीं है। अब फिर से मध्यप्रदेश में एक ऐसी घटना हुई जिसमें गाड़ी चालक मोबाइल पर बात कर रहा था और वह नदी में गाड़ी समेत जा गिरा। मौके पर ही उसकी और एक यात्री की मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार की रात मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के निकट हाइवे पर विनीत कार चलाते हुए आगे बढ़ रहे थे। उनके साथ कार में पलास गायकवाड़ और पीयूष गजभाई थे। इनकी उम्र 22 से 24 वर्ष के बीच है। गाड़ी चला रहे विनीत मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे। उन्हें आगे रास्ते में बायीं तरफ मुड़ना था लेकिन मोबाइल पर बात करते हुए यह ध्यान नहीं रहा और जब आगे निकल गये तो अचानक गाड़ी मोड़ने का प्रयास किया जिससे पुल से गुजर रही कार रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। नदी में गिरने पर किसी तरह कार का दरवाजा खोल कर पीयूष बाहर निकल आये, लेकिन विनीत और पलास गाड़ी से निकल नहीं पाये।

पीयूष ने बाहर आकर निकट के गांववालों को खबर दी। मौके पर पहुंच लोगों ने गाड़ी में मौजूद विनीत और पलास को बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी बाहर निकलाई। मृत दोनों युवकों की लाशों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here