Friday, March 14, 2025

आमिर खान जो फिल्म ‘तारे जमीन पर’ में दिखा रहे थे, वही बीमारी थी उनके बेटे को

2007 में बॉलीवुड सुपरस्टार अमेरिका द्वारा निर्देशित और अभिनीत फिल्म आयी थी ‘तारे जमीन पर’। लेकिन इस फिल्म को करते हुए आमिर को एक बड़े और चौंकाने वाले रहस्य का पता चला कि फिल्म में जो बच्चा डिसलेक्या बीमारी से ग्रसित है, ठीक वही समस्या तो उनके बेटे जुनैद के साथ भी है।

‘तारे जमीन पर’ डिसलेक्सिया पर आधारित फिल्म थी जिसमें एक नन्हा बच्चा इस बीमारी की वजह से पढ़ने-लिखने में पूरी तरह समर्थ नहीं है। बच्चे के माता-पिता इसे समझ नहीं रही है और वे बच्चे को दोष मढ़ते हैं कि वह पढ़ने की जगह बदमाशी करता है। इस फिल्म को करते हुए आमिर खान ने पाया कि यह समस्या तो उनके बेटे जुनैद के साथ भी है। और तब फिर उसे एक डॉक्टर के पास ले जाते हैं और जुनैद का इलाज शुरू होता है। जुनैद को यह समस्या साढ़े छह वर्ष की उम्र से था। जुनैद कहते हैं कि उनके पिता को इस बीमारी के संबंध में कोई जानकारी नहीं थी। फिल्म ‘तारे जमीन पर’ करने के दौरान ही उन्हें यह ज्ञात हुआ कि यह तो उनके घर में ही है। जुनैद ने यह भी कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि बचपन में ही उनकी यह समस्या गौर की गई और उसे ठीक कर लिया गया।

आमिर पुत्र अब जवान हो चुके हैं और महाराज नामक फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। उनका फिल्मी सफर कैसे शुरू होता है और कहां तक पहुंचता है, यह देखने की बात होगी।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here