Saturday, March 15, 2025

आउट होने के पांच मिनट बाद अंपायर ने फिर रहाणे को बैटिंग करने बुलाया

भारत के घेरलू क्रिकेट में अंपायरिंग का स्तर क्या है, यह मुंबई-जम्मू कश्मीर के बीच खेले जा रहे रणजी मैच में देखने को मिला है। मुंबई के कप्तान अजिक्य राहणे को आउट देने के बाद फिर से उन्हें पांच मिनट बाद बुलाकर बैटिंग करने को कहा गया जबकि रहाणे डग आउट में लौट चुके थे और मुंबई के अगले बल्लेबाज के तौर पर शार्दुल ठाकर विकट पर आ चुके थे।

यह हैरतअंगेज घटना शुक्रवार को मुंबई के बीकेसी ग्राउंड में देखने को मिला जब मुंबई की दूसरी पारी चल रही थी। जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमर नजीर की एक गेंद को पुल करने में रहाणे के बल्ले से गेंद लगी और विकेटकीपर के पास चली गई। यह देख अंपायर ने रहाणे को आउट दे दिया। इसके बाद वही हुआ जो होता है यानी रहाणे पैवेलियन लौट गये। मुंबई के अगले बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी करने मैदान में आ गए। लेकिन कुछ देर में ही शार्दुल को वापस जाने को कहा गया और अंपायरों ने फिर से बैटिंग करने के लिए अजिक्य राहणे को बुलाया। दरअसल थर्ड अंपायर ने देखा कि उमर नजीर की जिस गेंद पर रहाणे कैच आउट हुए थे, वह नो बॉल था। नो बॉल चेक करने में करीब पांच मिनट का समय लग गया। थर्ड अंपायर के कहने पर फील्ड अंपायर ने फिर से रहाणे को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया और ठाकुर को वापस जाने को कहा।

सूत्रों के मुताबिक फील्ड अंपायर ने राहणे के आउट होने पर उन्हें रुकने के लिए कहा था ताकि नो बॉल चेक किया जा सके। लेकिन रहाणे ने अंपायर की बात नहीं सुनी थी और पैवेलियन लौट गये थे।

बहरहाल इस घटना ने भारत के घरेलू क्रिकेट में घटिया अंपायरिंग को उजागर कर दिया है। अलबत्ता अजिक्य रहाणे जरूर अर्ध शतक बनाने में कामयाब रहे।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here