ऐसे समय में जब आईपीएल चल रही है, तो नये सिरे से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। क्या वह इंग्लैंड जैसे कठिन दौरे पर कप्तानी की भूमिका सही तरीके से निभा पायेंगे? हालांकि कुछ अरसा पहले यह पक्की खबर आयी थी कि रोहित शर्मा ही इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को नेतृत्व प्रदान करेंगे। बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित की कप्तानी पर मुहर लगा दी थी। तो फिर क्यों रोहित की कप्तानी को लेकर नये सिरे से सवाल उठ रहे हैं?
दरअसल दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे के संबंध में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने अपनी रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में न्यूजीलैंड सीरीज से टीम की हार के संबंध में भी चर्चा की गई। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस रिपोर्ट में ऐसी कुछ बातें है जो रोहित के खिलाफ जाती हैं। उनके फैसले के संबंध में चयन समिति ने सवाल उठाये हैं। हालांकि अब इस रिपोर्ट का रोहित के भविष्य को लेकर ज्यादा फर्क नहीं पड़ने जा रहा है। क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा को इंग्लैड दौरे के लिए कप्तान रखने पर फैसला बीसीसीआई ने कर लिया था। लेकिन इस रिपोर्ट का महत्व इसलिए है कि अगर इंग्लैंड दौरा भारतीय टीम के लिए संतोषजनक नहीं रहा तो निश्चित रूप से रोहित का टीम से पत्ता कटना साफ है। इंग्लैंड दौरे पर भारत पांच टेस्ट खेलेगा जो 20 जून से शुरू हो रहा है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से सबक लेते हुए इस बार बीसीसीआई इंग्लैंड दौरे से पहले दो चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच करवा रहा है। इंग्लैंड ए टीम के खिलाफ भारत दो मैच खेलेगा। बीसीसीआई अधिकारियों ने साफ किया है कि आईपीएल के ग्रुप मैचों के खत्म होने के तुरंत बाद भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा की जाएगी और टीम को इंग्लैंड रवाना कर दिया जाएगा। आईपीएल के फाइनल राउंड की टीमों में जो खिलाड़ी रह जाएंगे, उन्हें फाइनल मैच के बाद इंग्लैंड भेजा जाएगा। बीसीसीआई चाहता है कि प्रथम टेस्ट शुरू होने के पहले टीम के खिलाड़ियों को इंग्लैंड की परिस्थियों से रूबरू कर दिया जाए जिससे कि टीम के प्रदर्शन बेहतर हो पाये। (Photo X )