कपड़े की फैक्टरी में काम करने वाली नौ साल की एक बच्ची को केंद्र कर बनी अमेरिकन हिंदी शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर में नामांकन मिला है। इस फिल्म के निर्माण में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा ने योगदान दिया है। यह शॉर्ट फिल्म इस साल ऑस्कर में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।
गुरुवार को अमेरिका के चर्चित फिल्म पुरस्कार एकेडमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर) के नामांकन की घोषणा की गई तो बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में ‘अनुजा’ को स्थान मिला। पुरस्कार की दौड़ में ‘अनुजा’ को ‘एलियन’, ‘आई एम नॉट एक रोबोट’, ‘द लास्ट रेंजर’ और ‘ए मैन हू वुड नोट रिमेन साइलेंट’ जैसी शॉर्ट फिल्मों से टक्कर है। गौरतलब है कि शॉर्ट फिल्म के नामांकन के लिए दुनिया भर से कुल 180 फिल्में ऑस्कर के पास आई थीं। 97वां एकेडमी अवॉर्ड समारोह 2 मार्च को लॉस एंजिल्स के डॉल्वी थियेटर में आयोजित होगा।
‘अनुजा’ का निर्देशन एडम जे ग्रेव्स ने किया है। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म की एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। कई अन्य निर्माताओं में गुनीत मोंगा भी शामिल हैं। यह उनकी तीसरी फिल्म है जो ऑस्कर के लिए नामांकन पाने में सफल रही है। इसके पहले ‘द एलिफेंट विस्परर्स’ और ‘इंड ऑफ सेंटेंस’ थी।
‘अनुजा’ फिल्म की कहानी एक ऐसी नौ वर्ष की बच्ची के बारे में है जो अपनी दीदी के साथ कपड़ा फैक्टरी में काम करती है। फिल्म में वह एक ऐसे मोड़ पर पहुंचती है जहां से उसकी जिंदगी बदलने वाली है। फिल्म के निर्देशक एडम जे ग्रेव्स ने इस फिल्म को लेकर कहा कि यह बाल मजदूरों को दिल से सलामी है जो कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं परिवार के लिए। ऐसी कहानियां जो कही नहीं गई हैं। ‘अनुजा’ हाल ही में नेटफिलिक्स पर रिलीज की गई है।