पाकिस्तानी खिलाड़ी खेल भावना के विरुद्ध आचरण करने के लिए जाने जाते रहे हैं। अब फिर से एक नहीं बल्कि तीन-तीन क्रिकेट खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मैच में खेल भावना के विरुद्ध आचरण करने के लिए आईसीसी के जुर्माने का सामना करना पड़ा है।
बुधवार को पाकिस्तान ने त्रिकोणीय सीरीज के तहत कराची में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया था। दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट खोकर 352 रन बनाये था लेकिन कप्तान मोहम्मद रिजवान और सलमान अगा ने मिलकर धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को जीत दिला दी। लेकिन यह मैच पाकिस्तानी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों के बीच बेहद तनाव भरे माहौल में खेला गया और तीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईसीसी नियम भंग करने के लिए पेनाल्टी का सामना करना पड़ा है।
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीजके को रन लेने के दौरान पाकिस्तानी पेसर शाहीन शाह अफरीदी ने बाधा पहुंचायी थी और उनके शरीर से टकराने की कोशिश की थी। इसे देखते हुए आईसीसी ने अफरीदी की गलत तरीके से शरीर को संपर्क करने और अमर्यादित भाषा का दोषी पाया है और उनकी मैच फीस पर 25 फीसदी का फाइन लगाया है। शाहीन के साथ ही साऊद शकील और कमरान गुलाम को भी आईसीसी के नियमों को तोड़ने का दोषी पाया गया है। जब दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा 82 रन पर रन आउट हुए तो इन दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उनके सामने जाकर आक्रामक ढंग से जश्न मनाया था। आईसीसी ने उनके कार्यों को आक्रामक और उकसाने वाला बताया है। इनकी मैच फीस पर दस फीसदी का फाइन लगाया है।
बाद में अफीरीदी ने यह माना की कि वह मैथ्यू को रन लेने से रोकने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि वह विकेट लेना चाहते थे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मैथ्यू ने भी उन्हें परेशान करने की कोशिश की थी। आईसीसी ने एक बयान जारी कर बताया है कि तीनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपनी गलती मान ली है।