1994 में आई ये दिल्लगी सैफ अली खान की पहली हिट फिल्म थी। Photo Credit: Google Images

अक्षय कुमार के साथ सैफ की फिल्म मै्ं खिलाड़ी तू अनाड़ी फिर हिट रही।

शाहरुख खान के साथ कल हो न हो फिल्म सुपर-डुपर हिट रही।

हम तुम में सैफ को रानी मुखर्जी के साथ दर्शकों ने पसंद किया।

सैफ की कच्चे धागे फिल्म अजय देवगन के साथ सुपर हिट रही।

दिल चाहता है फिल्म में सैफ के फनी रोल को लोगों ने फिर पसंद किया।

परिणीता फिल्म की संवेदनशील भूमिका के लिए सैफ याद किये जाते हैं।

ओमकारा के लंगड़ा त्यागी से सैफ छा गये।

कॉकटेल में सैफ दीपिका और डायना के बीच उलझे दिखे।

रेस और रेस 2 में सैफ की भूमिका शानदार रही।

दीपिका पादुकोण के साथ लव आज में जोड़ी शानदार दिखी। 

भारत की पहली वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में अपनी भूमिक से सैफ ने खूब प्रशंसा बटोरी।

अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी में सैफ अली खान ने अपनी भूमिका को जीवंत बना दिया।