महाकुंभ में आयीं 30 साल की हर्षा रिछारिया सुंदर साध्वी के रूप में प्रसिद्ध हो गईं।

हर्षा ने खुद को उत्तराखंड के महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि की शिष्या बताया।

स्वामी जी के साथ उन्होंने एक फोटो भी इंस्टा में शेयर किया है।

हर्षा एक एंकर, सोशल मीडिया क्रियेटर और इंफ्लुएंसर हैं।

अब वह धर्म के प्रति झुकाव महसूस करने की बात करती हैं।

केदारनाथ धाम यात्रा का एक फोटो भी इंस्टा पर शेयर किया है।

उनका बैंकॉक में एंकरिंग करता एक वीडिया वायरल हुआ।

इंस्टाग्राम में उनके पांच लाख से अधिक फ्लोअर्स थे जो अब आठ लाख हो गये।

देखने में सुंदर हर्षा का कहना है कि उन्होंने जिंदगी में काफी कुछ पा लिया है।

हर्षा ने कहा कि उन्हें साध्वी न कहा जाए। अभी वह साध्वी नहीं बनी हैं। Photo Credit: FB & Inst.