Friday, March 14, 2025

IPL 2025 : केकेआर को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को मिली इस टीम की कप्तानी

हालांकि अभी पाकिस्तान में 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सरगर्मी ज्यादा है लेकिन आईपीएल 2025 को लेकर भी हलचल शुरू हो गयी है। बीसीसीआई ने शनिवार को बैठक के बाद आईपीएल 2025 के आरंभ और फाइनल की तारीख का ऐलान किया था। इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से पंजाब में गये श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स की कमान सौंप दी गयी है।

पंजाब किंग्स ने 26.25 करोड़ में खरीदा था

अपनी कप्तानी में 2024 में खिताब दिलाने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीदा था जिससे वह पिछले साल नवंबर में हुई आईपीएल नीलामी के दौरान दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। अय्यर मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ फिर से जुड़ेंगे जिनके साथ वह दिल्ली कैपिटल्स में थे और तब टीम 2020 आईपीएल के फाइनल तक पहुंची थी।

कप्तानी मिलने के बाद क्या बोले अय्यर
पंजाब किंग्स का कप्तान बनने के बाद अय्यर का बयान भी सामने आया है। अय्यर ने कहा, ‘मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि टीम ने मुझ पर भरोसा जताया है। मैं कोच पोंटिंग के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं। टीम मजबूत दिख रही है, जिसमें खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है। मुझे उम्मीद है कि टीम प्रबंधन द्वारा दिखाए गए भरोसे को हम अपना पहला खिताब दिलाकर सही साबित करेंगे।’

पंजाब किंग्स अय्यर की तीसरी फ्रेंचाइजी
केकेआर और डीसी के बाद पंजाब किंग्स आईपीएल में अय्यर की तीसरी फ्रेंचाइजी है, जिन्होंने 2015 में अपनी शुरुआत की थी। डीसी ने उन्हें 2018 के मध्य में अपना कप्तान नियुक्त किया था। पोंटिंग को उम्मीद है कि अय्यर की कप्तानी में पंजाबा किंग्स आईपीएल के आगामी संस्करण में आगे बढ़ पाएगी।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here