भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान में फरवरी और मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में ऐलान के साथ यह हुआ कि अब भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी टूट गई। चोट से उबर रहे जसप्रीत बुमराह को टीम में रखा गया है लेकिन मोहम्मद सिराज का इस बार पत्ता काट दिया गया है।
पिछले कई टूर्नामेंटों और टेस्ट मैचों में बुमराह और सिराज की जोड़ी भारतीय आक्रमण का जिम्मा संभालती थी। लेकिन शनिवार को जब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था तो उसमें सिराज का नाम नहीं था। सिराज पिछले कई सालों से भारतीय टीम में खासकर टेस्ट और वनडे में टीम का जरूरी हिस्सा रहते थे। उन्हें मैच खिलाया भी जाता। वह अपनी बॉलिंग से कमाल भी करते। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में वह नहीं हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह, ये तीन पेसर हैं, जबकि हार्दिक पंडया ऑलराउंड के तौर पर टीम में हैं।
रोहित ने सिराज के बारे में क्या कहा
टीम के ऐलान के लिए हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा से मोहम्मद सिराज के टीम में नहीं चुनने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सिराज जब नई गेंद से बॉल नहीं करते हैं तो उनका गेंदबाजी में पैनापन कम हो जाता है। यह दुर्भाग्यजनक है कि हम उन्हें टीम में मिस करेंगे। लेकिन हमारे पास विकल्प नहीं है कि हम जो विशेष भूमिक निभाये, उसके साथ ना जाए। अर्शदीप की तरफ इशारा करते हुए रोहित ने कहा कि हमारे पास एक लड़का है जो नये बॉल के साथ गेंद कर सकता है और मध्य में भी।
बुमराह टीम में पर संदेह बरकरार
चयनकर्ताओं ने स्पिन बॉलरों पर ज्यादा भरोसा जताया है। वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है। लेकिन भारतीय टीम की बॉलिंग अटैक का मुख्य अस्त्र निश्चित रूप से बुमराह और शमी ही होंगे। हालांकि बुमराह के चयन को लेकर संदेश के बादल मंडरा रहे थे। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के अंतिम टेस्ट मैच के दौरान उनकी पीठ में सूजन आ गया था। पीठ में जिस जगह उनका दो साल पहले ऑपरेशन हुआ था, ठीक उसी जगह सूजन था। डॉक्टरों ने उन्हें पांच सप्ताह तक आराम की सलाह दी थी। शनिवार को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम का ऐलान करने के दौरान कहा कि बुमराह के सबंध में हमें अभी रिपोर्ट मिली है। वह स्वस्थ हैं, इसलिए उन्हें टीम में रखा गया है। लेकिन टीम में हर्षित राणा को बुमराह के विकल्प के रूप में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया है। लेकिन सिराज को टीम में शामिल नहीं किये जाने से उनके प्रशंसक मायूस हैं।
एक्स पर प्रतिक्रिया देकर बतायी नाइंसाफी
सेबास नामक यूजर ने एक चार्ट देकर लिखा है कि 2022 से अबतक मो. सिराज से अधिक विकेट किसी ने वनडे में नहीं लिया है। चार्ट में दर्शाया गया है कि 2022-24 के बीच सिराज ने 71 विकेट लिये हैं।
परी ने नामक यूजर ने लिखा कि मुंबई लॉबी के नये शिकार सिराज बने हैं।
डिंडा एकदामी ने लिखा कि सिराज एकदिवसीय मैचों को टॉप टेन बॉलर हैं। केवल बुमराह से पीछे हैं। आखिर उनको टीम में शामिल नहीं करने के पीछे क्या कारण है।
आर्या ने लिखा कि जब सिराज ने श्रीलंका को चकनूचूर कर दिया था तो भारत ने एशिया कप जीता था। वह चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नही हैं, यह देखकर दुख हो रहा है।
जोंस ने लिखा कि चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद सिराज नहीं हैं। बुमराह, शमी और सिराज को एक साथ आईसीसी ट्रॉफी उठाते हुए देखने का सपना था।
क्रॉसवर्क11 ने लिखा कि सिराज ने कुछ गलत नहीं किया है लेकिन उसका चयन नहीं किया गया। जबकि हर्षित राणा को बुमराह के विकल्प के रूप में रखा गया है।
प्रीति यादव ने लिखा कि संजू और सिराज भारतीय क्रिकेट की गंदी राजनीति के शिकार हुए हैं।