Saturday, March 15, 2025

बांग्लादेश ने क्यों कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को किया बैन, क्या है राज?

सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज हो रही है। लेकिन बांग्लादेश ने इस फिल्म को अपने यहां प्रदर्शन पर रोक लगाया दी है। शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद से भारत-बांग्लादेश के रिश्तों में तनाव है। लेकिन इस फिल्म को बांग्लादेश में रिलीज नहीं करने देने का कारण कुछ और समझा जा रहा है।

फिल्म में बांग्लादेश की प्रमुख घटना का जिक्र

फिल्म इमरजेंसी में कंगना ने स्वयं भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। फिल्म में इंदिरा गांधी के राजनीतिक सफर और उनके प्रधानमंत्री रहते देश के इतिहास में पहली बार लगी इमरजेंसी को दिखाया गया है। लेकिन इसमें बांग्लादेश की स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख चेहरा और प्रथम राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान की हत्या भी दिखाई गई है। माना जाता है कि कट्टरपंथियों ने इस हत्या को अंजाम दिया था।

बांग्लादेश की जमात-ए-इस्लामी पार्टी का प्रभाव

इस समय बांग्लादेश में जो अंतरिम सरकार है, उस पर जमात-ए-इस्लामी पार्टी का बड़ा प्रभाव है। जमात को एक कट्टरपंथी पार्टी माना जाता है और कहा जाता है कि जब शेख मुजीब के साथ देश की जनता पाकिस्तानी फौज के खिलाफ मोर्चा ले रही थी तो उस समय जमात पार्टी ने पाकिस्तन का समर्थन किया था। उसके नेता बांग्लादेश के समर्थन में नहीं थे। कंगना की फिल्म के रिलीज नहीं करने के पीछे निश्चित रूप से जमात का बड़ा हाथ हो सकता है।

विवादों से नाता रहा है इमरजेंसी की

रिलीज से पहले ही इमरजेंसी वैसे भी विवादों में रही है। विवादों के चलते फिल्म को रिलीज करने की तारीख टलती रही है। पहले फिल्म 14 जून 2024 को रिलीज होनी थी, लेकिन कंगना के चुनावों में व्यस्त रहने के कारण इस समय फिल्म रिलीज नहीं हो पायी। फिर फिल्म की रिलीज का नया डेट 6 सितंबर घोषित किया गया। फिल्म का पहला ट्रेलर 14 अगस्त को जारी किया गया। लेकिन इस ट्रेलर ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया। सिख संगठनों ने जबरदस्त तरीके से फिल्म का विरोध करना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि फिल्म में सिख समुदाय को गलत तरीके से पेश किया गया है। यहां तक कि मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया। तब सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई काट-छांटकर फिर से फिल्म को आवेदन करने के लिए कहा। आखिर करीब छह माह के विलंब के बाद इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। अब देखना है कि कंगना की यह फिल्म दर्शकों का कितना प्यार पा सकती है।

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here