Saturday, March 15, 2025

ऑस्ट्रेलिया से खाली हाथ लौटे सरफराज खान का रणजी ट्रॉफी खेलना भी संदिग्ध, मुश्किल में युवा खिलाड़ी

भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य सरफराज खान को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का मौका नहीं मिला था जिससे 27 साल के इस युवा क्रिकेटर का दिल मायूसी से भरा हुआ था। लेकिन अब उन्हें रणजी ट्राफी में भी खेलने का मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि वह चोट की वजह से इन दिनों राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की निगरानी में हैं।

ऑस्ट्रेलिया में लगी थी पसली में चोट

मुंबई रणजी टीम के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को दिये एक इंटरव्यू में बताया कि सरफराज खान की पसली में चोट है। ऑस्ट्रेलिया में प्रेक्टिस के समय उन्हें चोट लगी थी। इसलिए वह 23 जनवरी से मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीचे होने वाले रणजी मैच में नहीं खेलेंगे। इस अधिकारी ने बताया कि सरफराज ने बीसीसीआई को अपनी स्थिति से अवगत करा दिया है। इन दिनों वे एनसीए की निगरानी में हैं। वहां वह अपनी चोट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। एनसीए ही बता सकता है कि सरफराज मुंबई टीम के साथ कब जुड़ सकते हैं।

अब तक रणजी ट्रॉफी में रहा है शानदार रिकॉर्ड

सरफराज खान ने रणजी और दूसरे घरेलू टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कई शतकों के साथ बड़े-बड़े स्कोर किये हैं। इसके आधार पर ही उनका चयन पिछले साल इंग्लैंड के साथ सीरीज में हुआ था। अब तक उन्होंने छह टेस्ट खेले हैं और 11 पारियों में 74.94 की औसत से कुल 371 रन बनाये हैं। इनमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। वहीं सरफराज ने फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 16 शतक लगाये हैं।

स्टार क्रिकेटर भी खेलेंगे रणजी ट्रॉफी

सरफराज खान भले चोट की वजह से मुंबई टीम में नहीं खेलेंगे, लेकिन यशस्वी जयसवाल खेलने वाले हैं। वहीं रोहित शर्मा ने एक दिन पहले टीम के साथ प्रेक्टिस किया था। उधर शुभमन गिल ने कहा है कि वह रणजी मैच खेलेंगे। दिल्ली की तरफ से विराट कोहली और ऋषभ पंत भी खेल सकते हैं। दरअसल ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि अब जो खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलेगा, उसे ही टीम में जगह मिलेगी। गंभीर के इस फैसले का बीसीसीआई अधिकारियों ने समर्थन किया है।

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here