19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जिस तरह से टीम इंडिया की घोषणा में देरी हो रही है, ठीक उसी तरह मेजबान देश पाकिस्तान भी टीम की घोषणा में देरी कर रहा है। लेकिन उसने इस टूर्नामेंट के लिए 30 खिलाड़ियों के नाम आईसीसी को भेजे हैं। इनमें से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जिन 18 खिलाड़ियों को चयन किया जाएगा, उनके नाम मीडिया के जरिये बाहर आये हैं।
फखर जमान की वापसी
पाकिस्तन क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे वरिष्ठ क्रिकेटर फखर जमान को टीम में शामिल किया गया है। वे फकर जमान ही थे जिन्होंने 2017 में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी। लेकिन टीम में आपसी मतभेद के दौरान तब के कप्तान बाबर आजम के खिलाफ खुलेआम मत प्रकट करने के कारण उन्हें कई मैचों से बाहर कर दिया गया था। लेकिन इस बार चूंकि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान देश है, इसलिए उसपर अच्छा प्रदर्शन का दबाव है। इसे ध्यान में रखते हुए ही फखर जमान को टीम में लिया गया है। फखर के साथ ही एक और वरिष्ठ खिलाड़ी इमामुल हक को भी टीम में जगह दी गई है। ये भी पिछले कई मैचों में टीम से बाहर थे।
सैम अयूब पर संदेह
जिस तरह से भारत जसप्रीत बुमराह के फीट होने का इंतजार कर रहा है, ठीक उसी तरह पाकिस्तान भी अपने स्टार युवा बल्लेबाज सैम अयूब के ठीक होने का इंतजार कर रहा है। दक्षिण अफ्रीका दौरे के समय सैम को चोट आयी थी। उनके ठीक होने में छह सप्ताह का समय लग सकता है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक सैम चैंपियंस ट्रॉफी के शुरूआती एक-दो मैच मिस कर सकते हैं। लेकिन 30 सदस्यीय दल में रखा गया है, इस उम्मीद से कि वह ठीक हो जाएं।
रिजवान की कप्तानी पर विश्वास
चैंपियन ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने वरिष्ठ विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान पर भरोसा जताया है। बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और हैरिस रऊफ जैसे बड़े नाम भी टीम के हिस्सा हैं। ये हैं 18 खिलाड़ियों के नामः मोहम्मद रिजवान ( कप्तान) बाबर आजम, तैयब ताहिर, इरफान खान नियाजी, सुफियान मुकीम, मोहम्मद हुसनैन, अब्दुल्ला शफीक, नसीम शाह, उस्मान खान, शाहीन शाह अफरीदी, हैरिस रऊफ, अबरार अहमद, कामरान गुलाम, सलमान अली आघा, इमाम उल हक, फखर जमान, हासिबुल्ला, अब्बास अफरीदी