जो लोग यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया देखते हैं, उन्होंने देखा है कि कैसे पाकिस्तानी छात्र और प्रोफेशनल भारतीय उच्च शिक्षा और यूपीएससी की प्रशंसा करते हैं। अब एक पाकिस्तानी छात्र ने यूपीएससी की तैयारी कराने वाले एक भारतीय कोचिंग संस्थान के प्रमुख को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक संदेश भेज कर उनसे अपनी परीक्षा के लिए शुभकामना की कामना की है। पाकिस्तानी छात्र का यह मैसेज सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हो गया है।
मैं आपकी शुभकामना चाहता हूं
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी छात्र ने चंडीगढ़ में यूपीएससी कोचिंग सेंटर चलाने वाले शेखर दत्त को एक्स पर मैसेज दिया है। दत्त स्लीपी क्लासेस नाम से ऑनलाइन कोचिंग सेंटर चलाते हैं। उन्होंने पाकिस्तान के छात्र के मैसेज का स्क्रीन शॉट एक्स पर साझा किया है जिसमें लिखा है, ‘हेलो, आप अच्छा कर रहे हैं। मैं पाकिस्तान से हूं और सोशियोलॉजिस्ट भी हूं। मैं जानता हूं कि आप यूपीएससी अभ्यर्थियों के मेंटर हैं। मैं आपको यह मैसेज इसलिए भेज रहा हूं ताकि जल्द होने वाली मेरी सीएसएस परीक्षा के लिए आपकी शुभकामना प्राप्त कर सकूं।’ पाकिस्तान में यूपीएससी के बराबर सेंट्रल सुपरियर सर्विसेस (सीएसएस) है। यह छात्र इसमें ही बैठने वाला है।
मुझे आपके विचार प्रेरित करते हैं
हालांकि इस परीक्षा को लेकर उसके मन में संदेह है जैसा कि उसने लिखा है, ‘यह मेरा दूसरा प्रयास है। मैंने अच्छी तैयारी की है। लेकिन मैं उलझन में हूं और खूब ज्यादा उलझन में हूं। मैं आपका ट्वीट रोज देखता हूं और आपके विचार काफी प्रेरित करने वाले होते हैं। मैंने आपसे काफी कुछ सीखा है।’
ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती
शेखर दत्त ने उक्त पाकिस्तानी छात्र के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा है कि ज्ञान की कोई सीमा नहीं है। उनके कहने का अर्थ है कि कहीं से भी कोई सीख सकता है। पाकिस्तानी छात्र इसका जीता जागता उदाहरण है। शेखर दत्त को मिले पाकिस्तान छात्र के मैसेज को एक्स पर काफी लोगों ने सराहा है और और उनके प्रयासों को उत्तम बताया है।