Saturday, March 15, 2025

ऑस्ट्रेलिया में सबसे सफल स्टार तेज गेंदबाज इस बड़े टूर्नामेंट से हो सकता है बाहर

भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ी खबर है। दअरसल भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगले महीने होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से बाहर हो सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह की पीठ में सूजन है। इसके लिए उन्हें बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। यहां उनकी रिकवरी पर नजर रखी जाएगी।

सिडनी टेस्ट में बुमराह के सूजन का चला पता

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में संपन्न बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मुकाबले के दौरान जसप्रीत बुमराह अचानक मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में वे  गेंदबाजी नहीं कर सके थे। शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों के लिए घोषित टीम में भी उन्हें शामिल नहीं किया गया। ऐसे में अब संभावना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के मुकाबले से में भी उन्हें नहीं खिलाया जाएगा। बता दें कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी। भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलेगा।

बुमराह का एनसीए में चल रहा ट्रीटमेंट

भारतीय चयनकर्ताओं ने बीते शनिवार को मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम चुनने के लिए बैठक की। रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान उन्हें बुमराह की फिटनेस के बारे में जानकारी दी गई। BCCI के एक सूत्र के मुताबिक, बुमराह के मार्च के पहले हफ्ते तक ही पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है। उससे पहले वे तीन हफ्ते तक NCA में रहेंगे। रिकवरी के बाद भी उन्हें NCA में एक या दो मैच खेलने होंगे, भले ही वे अभ्यास मैच ही क्यों न हों, जो उनकी मैच फिटनेस देखने के लिए खेले जाएंगे।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here