Saturday, March 15, 2025

कोलकाता मेट्रो की ग्रीन लाइन सेवा लगातार दो रविवार रहेगी बंद, आखिर क्यों?

लगातार दो रविवारों को कोलकाता मेट्रो की ग्रीन लाइन सेवा बंद रहेगी। सेक्टर फाइव से हावड़ा मैदान को जोड़ने के लिए इंटरलॉकिंंग का काम किया जाएगा। इस वजह से लगातार दो रविवार 12 जनवरी और 19 जनवरी को ग्रीन लाइन सेवा को बंद रखी जाएगी। बहुत जल्द ग्रीन लाइन की पूरी मेट्रो सेवा हावड़ा मैदान से लेकर सॉल्टलेक सेक्टर फाइव तक शुरू होने वाली है।

कोलकाता मेट्रो प्रबंधन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड के बीच 12 जनवरी और 19 जनवरी को मेट्रो सेवा बंद रहेगी। हालांकि रविवार को हावड़ा-एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा दोपहर दो बजे से चलना शुरू करती है। बाकी कार्य दिवसों में सुबह से लेकर रात तक चलती है। मेट्रो प्रबंधन ने कहा कि इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। यह इंटरलॉकिंग का काम पूरी ग्रीन लाइन यानी हावड़ा मैदान से लेकर एस्प्लेनेड और फिर एस्प्लेनेड से लेकर सॉल्टलेक सेक्टर फाइव तक किया जाएगा। सियालदह से सॉल्टलेक सेक्टर फाइव तक की ग्रीन लाइन-1 की तौर पहचानी जाती है, जबकि हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक को ग्रीन लाइन-2 कहा जाता है। ग्रीन लाइन-1 पूरी तरह से रविवार को बंद रहती है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here