बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की चर्चा अभी जारी है। इस बीच में उन्होंने अपने पुराने ‘दुश्मन’ करण जौहर पर व्यंग्यवाण छोड़ कर उनके साथ काम करने की इच्छा जतायी है।
कंगना के करण जौहर के साथ रिश्ते तब खराब हुए थे जब उन्होंने उनके के ही टीवी शो ‘कॉफी विथ करण’ में उनकी आलोचना की थी और उन्हें मूवी माफिया तक कह दिया था। इस घटना के बाद से दोनों ने कभी साथ में कोई काम नहीं किया। आमने-सामने भी नहीं आये। अब कंगना ने करण के साथ काम करने की इच्छा जतायी है। लेकिन उन्होंने जिस भाषा का प्रयोग किया है, उससे यही चर्चा है कि कंगना करण पर कटाक्ष कर उन्हें चिढ़ा रही हैं। कंगना ने लिखा है- मैं करण सर के साथ फिल्म में करने को इच्छुक हूं। उनके लिए एक अच्छी फिल्म में उनका एक अच्छा चरित्र रहेगा। इस फिल्म में सास-बहू का झगड़ा नहीं दिखाया जाएगा। बल्कि सचमुच में यह एक अच्छी फिल्म होगी।
कंगना ने एक तरफ करण के लिए सर लिखा है, वहीं दूसरी तरफ उनको काम देने की बात कर रही हैं, जो निश्चित रूप से एक कटाक्ष के सिवा कुछ नहीं हैं। दरअसल कंगना करण पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। 2023 में उन्हें करण की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर उनकी काफी आलोचना की थी और कहा कि इस फिल्म के लिए उन्हें शर्म आनी चाहिए। उन्होंने फिल्म को वाहियात बताते हुए इसे दुनिया को पीछे ले जाने वाला बताया था और कहा था कि करण को अब संन्यास ले लेना चाहिए और नयी पीढ़ी को मौका देना चाहिए।