ऑस्ट्रेलिया सफर के बाद कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर काफी सवाल उठ रहा है। पिछले आठ टेस्ट में उनके बल्ले से रन नहीं आये हैं, इसलिए उनके टेस्ट टीम में शामिल करने पर भी सवाल खड़े किये जा रहे हैं। ऐसे में रोहित को कप्तानी से हटाया जाता है तो फिर सवाल है किसे कप्तान बनाया जाए? पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कार का मानना है कि सबसे उपयुक्त नाम जसप्रीत बुमराह ही हैं। वे इसके पीछे कई तर्क देते हैं।
खिलाड़ियों के बीच विश्वसनीय दोस्त हैं बुमराह
सुनील गावस्कर स्पष्ट रूप से कहते हैं कि बुमराह ने पर्थ और सिडनी में अच्छी कप्तानी की थी, इसलिए मैं उसे फिलहाल भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर सबसे अच्छा उम्मीदवार मानता हूं। वह आगे आगर नेतृत्व प्रदान करते हैं। एक लीडर होने के लिए जो गुण होना चाहिए, वे सब उनमें हैं। कप्तान का खिलाड़ियों के साथ दोस्ताना रवैया होना चाहिए और वह उनपर अतिरिक्त दबाव ना बनाये। ये गुण बुमराह में दिखते हैं। गावस्कर का कहना कि अतीत में हमने देखा कि कुछ कप्तान अपने साथी खिलाड़ियों पर अधिक दबाव देते हैं।
बुमराह से कप्तानी बहुत दूर नहीं
गावस्कर का कहना है कि भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह को निकट भविष्य में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए देख रहे हैं। पिछले मैचों में यह लक्ष्य किया गया कि वह जहां कहीं भी फील्डिंग करते हैं, वहां से गेंदबाज को सही सलाह देते रहते हैं। खासकर मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और बाकी तेज गेंदबाजों के साथ उनका अच्छा सहयोग रहता है। वह उन गेंदबाजों पर अनावश्यक दबाव नहीं बनाते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि राष्ट्रीय टीम में उन्हें क्यों चुना गया है। गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज कई मौकों पर कह चुके हैं कि मैदान में उन्हें बुमराह से बहुत प्रेरणा मिलती है।
इंग्लैंड सफर में कप्तानी संभव
भारतीय टेस्ट टीम जून महीने में पांच टेस्ट खेलने के लिए इंग्लैंड का सफर करने वाली है। यह सफर भी ऑस्ट्रेलिया के समान चुनौती भरा होगा। खेल जगत के गलियारे में कहा जा रहा है कि बुमराह ही इस दौरे पर भारत के कप्तान होंगे। संभवतः इससे पहले रोहित टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दें।