बॉलीवुड के सुपरस्टार और भाईजान के नाम से परिचित सलमान खान अब तक कुंवारे क्यों है, इसका पर्दाफाश किया है स्वयं उनके पिता सलीम खान ने। उन्होंने सलमान खान के अब तक विवाह नहीं होने के पीछे एक ऐसा कारण बताया है जो आम तो नहीं है, लेकिन जरूर कुछ पुरुषों में होता है।
प्रेमिका में मां को खोजना
सलमान के पिता सलीम खान ने राज खोला है कि उनका सुपरस्टार बेटा अकसर प्रेम में तो पड़ता है लेकिन वह अपनी प्रेमिका में अपनी मां की छवि देखने लगता है। वह चाहता कि वह उसकी पत्नी भी उसकी मां की तरह हो। सलीम ने एक इंटरव्यू में कहा कि सलमान अकसर शादी को लेकर उलझन में रहते हैं। फिल्मों में साथ-साथ काम करने के दौरान वह अभिनेत्रियों के प्रेम में पड़ जाते हैं। प्रत्येक अभिनेत्री सुंदर होती है। लेकिन सलमान की समस्या है कि वह प्रेम में पड़ने के बाद उस अभिनेत्री को बदलने की कोशिश में लग जाते हैं। दरअसल वह अपनी प्रेमिका में अपनी मां को खोजने लगते हैं। वह चाहते हैं कि उनकी प्रेमिका सब काम छोड़कर उनकी मां की तरह गृहिणी बने।
सलमान की प्रेम कहानियों का दुखांत अंत
गौरतलब है कि सलमान खान का नाम संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ समेत कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया है। इन दिनों उनका नाम रोमानिया की मॉडल और अभिनेत्री एक्ट्रेस यूलिया वंतुर के साथ जोड़ा जा रहा है और कहा जा रहा है कि वह उनके साथ रिलेशनशिप में हैं। लेकिन सलमान की प्रेम कहानी का अंत हमेशा दुखांत फिल्मों की तरह रहा है। किसी भी अभिनेत्री ने उन्हें पति के रूप में स्वीकार नहीं किया है। यही कारण है कि सलमान खान 59 साल के होने के बाद भी बॉलीवुड के सबसे विख्यात कुंवारे हैं। बहरहाल सलीम अपने बेटे की शादी नहीं होने से किसी दूसरे पिता की तरह ही फिक्रमंद हैं, लेकिन सलमान के प्रशंसक आज भी बड़ी आशा लगाये रखे हैं कि एक दिन जरूर भाईजान के सिर पर सेहरा बंधेगा।