बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रौनत की फिल्म इमरजेंसी जल्द ही थियेटर में रिलीज होने वाली है। फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने वाली कंगना रणनौत ने कांग्रेस सांसद और पूर्व प्रधानंमत्री की पोती प्रियंका गांधी को फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया है।
प्रियंका गांधी का रहा सकारात्मक व्यवहार
कंगना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संसद में उनकी मुलाकत प्रियंका गांधी से हुई थी। मैंने उनसे कहा कि आपको इमरजेंसी देखनी चाहिए। शायद आपको पसंद आये। कंगना ने कहा कि प्रियंका ने उनके साथ अच्छे से पेश आया और कहा शायद देखें। गौरतलब है कि फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को भारत और दुनिया भर के थियेटरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में कंगना लीड रोल में हैं। उनके साथ इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और महिमा चौधरी भी हैं। इस फिल्म को कंगना ने खुद की कंपनी मणिकर्णिका फिल्म के बैनर तले बनाया है। फिल्म का निर्देश उन्होंने खुद किया है। कंगना ने कहा है कि फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चरित्र को गंभीरता और गहराई से पेश किया गया है।
इमरजेंसी की रिलीज टलती रही
कंगना की इमरजेंसी की रिलीज विवादों के चलते टलती रही है। फिल्म 14 जून 2024 को रिलीज होनी थी, लेकिन कंगना के चुनावों में व्यस्त रहने के कारण इस समय फिल्म रिलीज नहीं हो पायी। फिर फिल्म की रिलीज का नया डेट 6 सितंबर घोषित किया गया। फिल्म का पहला ट्रेलर 14 अगस्त को जारी किया। लेकिन इस ट्रेलर ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया। सिख संगठनों ने जबरदस्त तरीके से फिल्म का विरोध करना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि फिल्म में सिख समुदाय को गलत तरीके से पेश किया गया है। यहां तक कि मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया। तब सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई काट-छांटकर फिर से फिल्म को आवेदन करने के लिए कहा। आखिर करीब छह माह के विलंब के बाद इमरजेंसी 17 को रिलीज होने जा रही है। अब देखना है कि कंगना की यह फिल्म दर्शकों का कितना प्यार पा सकती है।