Friday, March 14, 2025

आईफोन 17 एयर की कितनी होगी प्राइस, जान के रह जाएंगे दंग

पिछले साल आईफोन 16 सीरीज लॉन्च हुआ था, लेकिन इस साल सितंबर में एप्पल अपनी नई फोन आईफोन 17 एयर को लॉन्च करने जा रहा है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही इसकी प्राइस की जानकारी लीक हो गई है, हालांकि कंपनी द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आईफोन 17 एयर की कीमत अमेरिकी बाजार में 899 डॉलर होगा। यह भारतीय रुपयों में 77 हजार रुपये होता है। इंग्लैंड में इसकी कीमत 899 पाउंड ( 92,000 रुपये) होगा। लेकिन एप्पल ने अभी तक इस नये आईफोन की प्राइस के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। जैसा कि होता है, लॉन्चिंग के समय ही प्राइस का खुलासा किया जाएगा।

एप्पल का नया फोन आईफोन 17 एयर सबसे पतला आईफोन होगा। यह मात्र 6.25 मिलीमीटर का हो सकता है। जबकि आईफोन 16 जो कि सबसे पतला आईफोन है, उसका साइज 6.9 है। इस फोन से आईफोन 17 एयर 20 फीसदी कम पतला होगा। वहीं यह आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स से करीब 25 फीसदी सस्ता होगा। यह भी जानकारी मिली है कि आईफोन 17 एयर के डिस्प्ले 6.6 इंच का होगा। एप्पल इंटलिजेंसी फीचर के तहत इसमें  आठ जीबी का रैम होगा। स्लीम आईफोन के दीवानों को नये आईफोन 17 एयर की लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here