चीन में एचएमपीवी नामक वायरस के फैलते संक्रमण एक बार फिर से कोविड काल की याद ताजा कर दी है। भारत में भी इसे लेकर चिंता देखी जा रही है। इस नये वायरस एचएमपीवी का दो केस बेंगलुरू में पाया गया जिससे लेकर काफी सावधानी बरती जा रही है।
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरू में आठ माह के एक बच्चे और तीन साल की एक बच्ची में एचएमपीवी वायरस का लक्षण पाया गया है। ये एक निजी अस्पताल में इराजरत है। हालांकि सरकारी अस्पताल से इसकी पुष्टि नहीं हुई बल्कि गैर सरकारी अस्पताल में वायरस की जांच के बाद यह स्पष्ट किया गया कि बच्चों में पाया गया वायरस एचएमपीवी ही है। कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा है कि बच्चे में पाया गया वायरस निश्चित रूप में एचएमपीवी ही है। लेकिन क्या यह वायरण चीन में मिले वायरस की प्रजाति का है, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
इधऱ केंद्र सरकार चीन में फैल रहे एचएमपीवी वायरस को लेकर काफी सतर्क है। इस संबंध में केंद्र सरकार ने एक निर्देश जारी करते हुए राज्यों को सतर्क रहने को कहा है। हालांकि लोगों से इसे लेकर किसी तरह की चिंता नहीं करने को कहा गया। इस वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए अस्पताल कितना तैयार है, इसके लिए एक मॉक ड्रिल भी किया गया है। केरल सरकार तो लोगों को मास्क पहनने का निर्देश भी जारी कर दिया है।
एचएमपीवी क्या कोविड की तरह खतरनाक वायरस होगा, चीन ने इसे पूरी तरह से नकार दिया है। चीन की तरफ से कहा गया है कि यह एक वायरल संक्रमण है। उससे ज्यादा कुछ नहीं है। ठंड की वजह से यह वायरस सक्रिय है। हालांकि चीन के इस आश्वासन के बावजूद दुनिया भर के देश चीन पर कड़ी नजर बनाये हुए हैं। भारत ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से इस मामले पर बयान देने को कहा है।