Friday, March 14, 2025

चैंपियंस ट्रॉफीः भारत के बिना भी पाकिस्तान को कैसे होगी डबल कमाई?

आईसीसी क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान नहीं जाने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा मुद्दा बनाया हुआ था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लगता था कि भारत के पाकिस्तान में आकर खेलने से उसे तगड़ी कमाई होगी। लेकिन अगर टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जा रही है तो भी पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी से अच्छी-खासी कमाई होने जा रही है।

दुबई के मैचों के मिलेंगे आधे पैसे

भारत अपना तीनों ग्रुप मैच दुबई में खेलेगा। दुबई में ही एक सेमिफाइनल मैच  होगा। अगर भारत फाइनल में पहुंचता तो वह मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने दावा किया है दुबई में खेले जाने वाले मैचों के टिकट के आधे पैसे पाकिस्तान को मिलेगा। इस संबंध में यूएई क्रिकेट बोर्ड के साथ बात लगभग पक्की हो गई है। क्रिकेट अधिकारी का कहना है कि दुबई स्टेडियम की क्षमता 25 हजार की है। भारत-पाकिस्तान मैच के तो पूरे टिकट बिक जाएंगे। साथ ही भारत के सभी मैचों के टिकट भी पूरी तरह बिकेंगे। इस टिकट बिक्री से बड़ी कमाई होगी।

भारत ने पाक नहीं जाने का किया है फैसला

भारत सरकार से अनुमति नहीं मिलने के कारण बीसीसीआई भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेज कर किसी दूसरे देश में अपने मैच खेलना चाहता था। पहले तो पाकिस्तान ने इस पर बहुत उछल-कूद मचाई, लेकिन अंत में इस बात पर सहमत हो गया कि वह भी 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत नहीं आयेगा। उसके मैच भी किसी तीसरे देश में खेले जाएंगे।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here