बॉलीवुड और बांग्ला फिल्मों में अभिजीत भट्टाचार्य अपनी सुरीली आवाज में गाने के लिए प्रसिद्ध हैं लेकिन समय-समय पर वह ऐसी कड़वी बातें बोलते हैं कि लोग हैरत में पड़ जाते हैं। बॉलीवुड के किंगखान यानी शाहरुख खान और भाईजान यानी सलमान खान को निशाने पर लेने वाले अभिजीत ने इस बार रणबीर कपूर पर निशाना साधा है और ऐसी बातें बोली हैं जिनकी चर्चा है।
दरअसर अभिजीत ने अपने एक कथन में कहा कि पिछले साल राम मंदिर के उद्घाटन के समय एक अभिनता को आमंत्रित किया गया जो गोमांस खाता है। जबकि हमारे देश में गाय की पूजा की जाती है। जाहिर है यह वक्तव्य ‘एनिमल’ जैसे सुपर-डुपर हिट फिल्म देने वाले रणबीर कपूर के लिए था। रणबीर कपूर और उनकी पत्नी आलिया भट्ट को अयोध्या के राम मंदिर उद्घाटन समारोह में देखा गया था। हालांकि राम मंदिर के उद्घाटन की पहली वर्षगांठ इसी 22 जनवरी को आने वाली है, लगता है कि इसे देखते हुए ही अभिजीत ने यह टिप्पणी की है। अभिजीत की इस टिप्पणी के जवाब में रणबीर कपूर की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। जाहिर है कोई बयान आएगा भी नहीं।
गौरतलब है कि रणबीर कपूर 2026 और 2027 में दो पार्ट में रिलीज होने वाली फिल्म ‘रामयाण’ में मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भूमिका निभाएंगे। फिल्म में राम की भूमिका की तैयारी के लिए उन्होंने मदिरा और मांस का सेवन बंद कर दिया है। लेकिन 2011 में दिये एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर कपून ने कहा था कि उन्हें गोमांस खाने में अच्छा लगता है। इस बात को इंगित कर ही अभिजीत ने रणवीर कपूर पर निशाना साधा है।