डेस्क@Newsroom4India
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अपने एक डांस से खलबली मचा दी है। दक्षिण की एक फिल्म में उन्होंने अपने से 24 वर्ष अधिक उम्र के अभिनेता के साथ एक गीत में ऐसा नृत्य किया है जिसे अश्लील कहा जा रहा है। इस डांस को लेकर नेटीजन सोशल मीडिया पर उर्वशी के खिलाफ आग उगल रहे हैं।
फिल्म डाकू महाराज में ठुमके पर सवाल
डाकू महाराज तेलगू फिल्म है जो 12 जनवरी को थियेटर में रिलीज होगी। लेकिन इस फिल्म का एक गाना यूट्यूब पर दो जनवरी को जारी किया गया है जिसका बोल है दाविडि-दाविडि। इस गाने में वह फिल्म अभिनेता नंदमुरी बालाकृष्णा के साथ थिरकती हुई दिख रही हैं। गाने में अधेड़ उम्र के यह अभिनेता 30 वर्षीय उर्वशी के नितंब पर बार-बार अपने हाथों से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दृश्य को लेकर ही लोगों में आक्रोश है और उर्वशी निशाने पर ले रहे हैं।
उर्वशी के साथ अभिनेता को भी तोहमत
जहां लोग उर्वशी की आलोचना कर रहे है, वहीं अभिनेता नंदमुरी को भी आड़े हाथों ले रहे हैं। लोग सवाल कर रहे हैं कि एक वरिष्ठ अभिनेता अपने से लगभग आधी उम्र, जो बेटी के समान है, की अभिनेत्री के साथ ऐसे डांस कैसे कर सकता है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि आखिर कैसे कोई कोरियोग्राफ इस तरह के अश्लील नृत्य की रचना कर सकता है। अभिनेता भी कैसे यह सब करने के लिए राजी हो रहे हैं। सचमुच यह निंदनीय है।
बॉलीवुड से शुरू कर दक्षिण का सफर
आपको यहां बता दें कि 12 जनवरी को रिलीज होने वाली डाकू महाराज में बबी देओल भी हैं। उर्वशी रौतेला का कितना रोल है यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। गौरतलब है कि अर्वशी इन दिनों सोशल मीडिया में भी खूब दिखती हैं। अपने बोल्ड अंदाज के ड्रेस से वह लोगों का ध्यान खिंचने का प्रयास करती हैं। पापाराजी के लिए तो वह पहली पसंद बन गई हैं।
हिंदी फिल्मों से की थी शुरुआत
साल 2012 में आईएमसी मिस इंडिया की विजेता रहने वाली उर्वसी की पहली फिल्म हिंदी फिल्म सिंह साहिब दी ग्रेट थी। उन्होंने सनम रे, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, काबिल, हेट स्टोरी 4 बागलपंती, वर्जिन भानुप्रिया जैसी फिल्मों में काम किया है। लेकिन बॉलीवुड में उनको सफलता नहीं तो उन्होंने दक्षिण का रुख किया। 12 जनवरी को रिलीज हो रही डाकू महाराज उनकी नई फिल्म होगी। उन्होंने तमिल, कन्नड़ और बांग्ला फिल्मों में भी काम किया है।