कन्नड़ सिनेमा की अभिनेत्री रान्या राव ने गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाले खुलासे किये हैं। दो दिन पहले रान्या को बेंगलुरू एयरपोर्ट पर करीब साढ़े बारह करोड़ के सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में 30 साल की इस अभिनेत्री ने यह बताया है कि वह कब से सोने की तस्करी में लिप्त है और इससे कितनी कमाई करती थी।
रान्या राव कर्नाटक के एक पुलिस अधिकारी की बेटी है। हालांकि अब डीजीपी रामचंद्र राव ने रान्या से अपने को अलग कर लिया और बताया है कि उनकी बेटी अलग रहती है। रान्या पिछले साल की शुरुआत से करीब 30 बार दुबई का चक्कर लगा चुकी है। बार-बार दुबई जाने पर खुफिया राजस्व निदेशालय ( डीआरआई ) को उस पर शक हुआ था और उस पर निगरानी रखी जानी रखी। रान्या ने बताया है कि उसे एक किलो सोना के लिए एक लाख रुपये मिलते थे। प्रत्येक बार वह दुबई से 12-13 किलो सोना लेकर लौटती थी। यानी दुबई की एक यात्रा में वह करीब 12 लाख रुपये की कमाई कर रही थी।
सूत्रों के मुताबिक रान्या ने सोने को छिपाने के लिए विशेष प्रकार का जैकेट बनवाया था। इसके साथ वह कमर बेल्ट बांधती थी जिसमें सोना छिपा कर रखती थी। जांच एजेंसी को संदेह है कि एयरपोर्ट का एक सुरक्षा कर्मी रान्या को सिक्योरिटी चेक से निकालने में मदद करता था। पुलिस को यह भी संदेह है कि रान्या सोना तस्करी गिरोह के एक बड़े रैकेट की हिस्सा है जिसमें नेता और पुलिस अधिकारी से लेकर स्वर्ण व्यापारी तक शामिल हैं।
गौरतलब है कि सोमवार को बेंगलुरू एयरपोर्ट पर डीआरआई ने रान्या राव को सोना तस्करी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। उसके पास से 12.56 किलो सोने की सिल्लियां जब्त की गई थीं। एजेंसी ने जब उसे लेकर उसके घर पर छापा मारा तो वहां से 2.06 करोड़ रुपये के स्वर्ण आभूषण और 2.57 करोड़ रुपये नकद बरामद किये गये थे।
रान्या राव अब तक तीन फिल्में कर चुकी है। एक फिल्म अभिनेत्री के सोना तस्करी में गिरफ्तार किये जाने पर फिल्म जगत में बेहद अचरज है। लेकिन यह कोई अंदाजा नहीं लगा पा रहा है कि आखिर उसने ऐसा क्यों चुना। ( photo- X )