भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। भारत का फाइनल में मुकाबला कल होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच जो जीता होगा, उससे होगा। भारत के सेमीफाइनल में पहुंचते ही पाकिस्तानियों को बड़ा झटका लगा है और जो चाह रहे थे, वह नहीं हुआ।
दरअसल पाकिस्तानी चाह रहे थे कि भारत सेमीफाइनल मैच हार जाए। यहां तक कि अल्लाह के नाम लेकर दुआ कर रहे थे। वे दुआ कर रहे थे कि भारत सेमीफाइनल में हार जाए जिससे फाइनल पाकिस्तान में ही खेला जाए। लेकिन अब चूंकि भारत फाइनल में पहुंच गया है तो फाइनल पाकिस्तान में न होकर दुबई में ही खेला जाएगा। लेकिन अगर भारत सेमीफाइनल हार गया होता तो फाइनल मैच पाकिस्तान के लाहौर में खेला जाता। पाकिस्तानी इसलिए चाह रहे थे कि सेमीफाइनल में भारत हार जाए। भारत के सेमीफाइनल मैच से पहले कई पाकिस्तानी टीवी पर डिवेट पर कह रहे थे कि भारत को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया हरा दे। इसके लिए वे अल्लाह के नाम पर दुआ करते हुए भी दिखाई दिये। लेकिन पाकिस्तानियों की मनोकामना पूरी नहीं हुई और भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा कर फाइनल में पहुंच गया और फाइनल मुकाबला अब नौ मार्च को दुबई में ही खेला जाएगा।
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। भारत इस शर्त पर चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए राजी हुआ था कि उसके मैच पाकिस्तान से बाहर खेले जाए। तब आईसीसी ने दुबई में भारत के सारे मैच रखे थे। इसमें यह भी शर्त था कि अगर भारत सेमीफाइनल और फाइनल में गया तो ये मैच दुबई में ही खेले जाएंगे।