चैंपियंस ट्रॉफी में जब भारत ने लगातार दो मैचों बांग्लादेश और पाकिस्तान से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है तो इंग्लैंड एक पूर्व तेज गेंदबाज की तरफ से भारतीय टीम प्रबंधन को सलाह आयी है कि वह ग्रुप स्टेज के न्यूजीलैंड के साथ तीसरे मैच में मोहम्मद शमी को आराम दे और उनकी जगह चौथा स्पिनर खिलाये। भारत ने रविवार को पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया था। वहीं सोमवार को न्यूजीलैंड ने भी बांग्लादेश के साथ अपने दूसरे मैच में जीत हासिल की थी। इससे भारत और न्यूजीलैंड ने अब सेमीफाइनल में जगह बना ली।
दरअसल पाकिस्तान के साथ एक महत्वपूर्ण मैच में भारतीय तेज गेंदबाजी की प्रमुख धार मोहम्मद शमी की फिटनेस में समस्या देखी गयी थी। वह शुरू के तीन ओवर करने के बाद मैदान से बाहर चले गये थे। उनके पैर में खिंचाव आ गया था। हालांकि वह बाद में आये और कुल आठ ओवर गेंदबाजी की। उन्होंने 43 रन दिये लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। शमी के संबंध में मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस करने आये बल्लेबाज श्रेयस अय्यर से पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि वह ठीक हैं। लेकिन मैच चलने के दौरान मात्र तीन ओवर करने के बाद ही शमी जब पैर में खिंचाव की वजह से बाहर चले गये तो भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों में चिंता पैदा हो गई थी। तब लगा था कि वह आगे गेंदबाज नहीं कर पायेंगे। हालांकि वह कुछ समय ड्रेसिंग रू में बिताने और फिजियो थेरेप लेने के बाद वापस मैदान में लौटे थे।
मोहम्मद शमी करीब 14 महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे हैं। उनके घुटने का ऑपरेशन हुआ था। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्होंने इंग्लैंड के साथ टी20 और एकदिवसीय सीरीज में भी हिस्सा लिया था। उस दौरान वह अपनी पुरानी रंगत में नहीं दिखे थे। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने पांच विकेट लेकर यह साबित किया था कि वह फीट हैं।
लेकिन शमी को लेकर इंग्लैड के पूर्व तेज गेंदबाज डेरेन गॉफ ने अपनी एक सलाह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया प्रबंधन को दी है। उनका मानना है कि शमी को न्यूजीलैंड के साथ रविवार को होने वाले मैच में रेस्ट देना चाहिए। उनका कहना है कि शमी के फिटनेस को लेकर अनावश्यक जोखिम लेने की जरूरत नहीं है। बल्कि उन्हें बड़े मैच सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रखना चाहिए। दुबई की परिस्थितियों को देखते हुए भारत को न्यूजीलैंड के साथ मैच में एक अतिरिक्त स्पिनर को जगह देनी चाहिए।