चैंपियंस ट्रॉफी के भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान एक ऐसी घटना हुई जिसकी कोई आशा नहीं कर रहा था। यह घटना जल्द ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी। यह घटना जुड़ी है टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ। रोहित वैसे तो अकसर सोशल मीडिया में छाये रहते हैं लेकिन इस बार उनके हाथ एक ऐसा कैच ड्रॉप हो गया जो अगर कैच होता तो इतिहास बन जाता है।
दरअसल अक्षर पटेल की जिस गेंद पर रोहित शर्मा ने कैच ड्रॉप किया, वह एक हैट्रिक मौका था। अक्षर लगातार दो गेंदों पर दो बांग्लादेशी बल्लेबाजों को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराकर आउट कर चुके थे। अगली गेंद पर हैट्रिक का मौका देखते हुए रोहित शर्मा ने दो स्लीप के साथ ही एक लेग स्लीप पर फील्डर लगा रखा था। वह खुद पहली स्लीप पर फील्डिंग के लिए खड़े थे। अक्षर ने गेंदी फेकी और बांग्लादेशी बल्लेबाज जाकिर के बल्ले को छुती हुई रोहित शर्मा की तरफ गई। रोहित ने कैच पकड़ने के लिए दोनों हथेलियों को पास लाया लेकिन उससे पहले गेंद वहां से निकल गई और उनके सीने से लगती हुई दूर छिटक गई। रोहित ने गेंद को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह पकड़ में नहीं आई। कैच ड्रॉप हो चुका था। इस तरह से अक्षर पटेल अपने पहले हैट्रिक से चूक गये।
लेकिन कैच ड्रॉप होने के बाद जो नजारा दिखा, वह भी शायद ही कभी देखा गया हो। कैच ड्रॉप होने के बाद रोहित शर्मा ग्राउंड पर ठीक उसी तरह से हाथ पटकने लगे जैसा कि टी20 विश्व कप में फाइनल में जीत के बाद किया था। रोहित तीन-चार बार गुस्से से अपने हाथों को ग्राउंड पर पटकते रहे। जाहिर है हैट्रिक बॉल पर कैच छूटने से अपने आप से वह बहुत गुस्सा में थे। और फिर में बाद यह फोटो भी वायरल हुई जिसमें रोहित शर्मा अक्षर की तरफ हाथ जोड़ माफी मांगते हुए दिखाई दिये।
रोहित शर्मा के कैच छोड़ने पर कमेंट्री कर रहे मोहम्मद कैफ ने कहा कि रोहित ने बहुत सारे कैच स्लीप पर लिये हैं, लेकिन यह कैच इसलिए थोड़ी मुश्किल था क्योंकि गेंद कमर से ऊंची थी। स्लीप में अकसर ऐसे कैच पकड़ना थोड़ा मुश्किल होता है। वहीं रोहित द्वारा हैट्रिक कैच छोड़ने जाने पर सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर वह ट्रेंड किये जाने लगे। कुछ ने तो सीधे तौर पर रोहित शर्मा के फीटनेस पर सवाल उठा दिये तो वहीं कुछ ने मजेदार मजाक भरीं बातें लिखीं।
(Photo -X )