विक्की कौशल बॉक्स ऑफिस के नये किंग बन गये हैं।

Photo credit: Instagram

उनकी फिल्म छावा ने विश्व भर में कमाई का 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

Photo credit: Instagram

छावा ने तीन दिन में ही देशभर में सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।

Photo credit: Instagram

रविवार को फिल्म ने करीब 50 करोड़ की कमाई की थी।

Photo credit: X

फिल्म छावा शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है।

Photo credit: Instagram

छावा में विक्की के साथ ही रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी हैं।

Photo credit: Instagram

फिल्म में संभाजी की भूमिका के लिए जितनी तारीफ विक्की की हो रही है, उतनी ही औरंगजेब के लिए अक्षय खन्ना की सराहना हो रही है।

Photo credit: Instagram

छावा ने विक्की कौशल के करियर को अब नयी ऊंचाई  दी है।

Photo credit: Instagramt