Friday, March 14, 2025

ममता बनर्जी का योगी पर हमला, कहा-महाकुंभ अब बन गया है मृत्यु-कुंभ

महाकुंभ के सबसे पवित्र स्नान मौनी अमवास्या बीत गई। माघी पूर्णिमा भी बीत गयी लेकिन प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। देश के कोनों-कोने से श्रद्धालु गंगा और संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए चले आ रहे हैं। महाकुंभ में मौनी अमवास्या के दिन भगदड़ हुई थी। उसके बाद दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ हुई। इनमें कई लोग मारे गये। महाकुंभ में हुई मौतों के लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला किया है और कहा कि महाकुंभ अब मृत्यु-कुंभ में बदल गया है। ममता ने यह भी कहा कि बीजेपी देश को बांटने के लिए धर्म को बेच रही है।

ममता बनर्जी ने महाकुंभ में बदइंतजामी को लेकर योगी को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा, ‘वीआईपी लोगों को सारी सुविधाएं दी जा रही हैं, जबकि आम लोग का ख्याल नहीं रखा जा है। महाकुंभ में जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें जरूरत की सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।’ ममता ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में कहा, ‘यह मृत्यु कुंभ हैंं। मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं। मां गंगा के प्रति मेरी आस्था है। लेकिन वहां कोई योजना नहीं है। कितने लोग भगदड़ में बचाये गये हैं? अमीरों और वीआईपी के लिए महाकुंभ मेंं कैंप हैं जिसे एक लाख रुपये तक में दिये जा रहे हैं। लेकिन गरीबों के लिए कोई सुविधा नहीं है।’ ममता ने कहा, ‘मेले में भगदड़ की जैसी स्थिति बनना स्वाभाविक है लेकिन उसे टालने के लिए उचित योजना बनानी पड़ती है। लेकिन आपने क्या योजना बनायी?’

ममता ने योगी आदित्यनाथ सरकार से पूछा कि आपने महाकुंभ को क्यों इतना बड़ा इवेंट बना दिया है। क्या भगदड़ की जांच के लिए कोई कमीशन वहां भेजा गया। ममता ने आरोप लगाया कि महाकुंभ में हुई भगदड़ में मारे गये लोगों के शव बिना पोस्टमार्टम के भेजे गये। इन मौतों को हर्ट अटैक से मौत बतायी गयी। ताकि मृत परिजनों को कोई मुआवजा नहीं दिया जाए। हमने यहां लाशों का पोस्टमार्टम कराया। आपने तो बिना मृत्यु प्रमाणपत्र के शवों को भेज दिया था। अब इनके परजिनों को कैसे मुआवजा मिलेगा?

लेकिन इधर ममता बनर्जी द्वारा महाकुंभ को मृत्यु-कुंभ बताये जाने का बंगाल के बीजेपी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने कड़ा विरोध किया है। उन्होंने लोगों से ममता बनर्जी के बयान की निंदा करने की अपील करते हुए कहा कि मैं हिंदू समुदाय और संतों से अपील करता हूं कि आप बननता बनर्जी के बयान का कड़ी निंदा करें। कुछ देर पहले उन्होंने विधानसभा में महाकुंभ को मृत्यु-कुंभ बताया है। यह हिंदुओं पर हमला है और आप लोगों को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। अगर आप सच्चे हिंदू हैं तो राजनीति से ऊपर उठकर ममता के बयान का पूरजोर खिलाफ करें।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here